Saturday, July 27, 2024

वुहान में कोरोना मरीज मिलने के बाद शटडाउन

चीन के वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना का खौफ दिखना शुरु हो गया है. वुहान कोविड संक्रमण के चार मामले सामने आये हैं इसके बाद यहां सरकार ने शटडाउन करने का फैसला किया है. सभी दुकानें , स्कूल कॉलेज , सिनेमाहॉल.सार्वजनिक पार्क, रेस्टोरेंट आदि जगहों को बंद करने का फैसला लिया है . वुहान के जियांगक्सिया (JIANGXIA) , जिसकी आबादी करीब 10 लाख है, इस शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों को शटडाउन कर दिया गया है. यहां बार सिनेमाहाल,कैफे, स्कूल आदि को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.इस शहर में चार केस मिलने के बाद एहतियात के तौर पर फिलहाल तीन दिन के लिए शट डाउन किया गया है और सभी रिलीजियस एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है.शहर में बसों का परिचालन बंद है. उन इलाकों को चिन्हित किया गया है जहां से संक्रमित मरीज मिले हैं. उन इलाकों के लोगों को फिलहाल घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है.लोगों से कहा गया है कि वे फिलहाल शहर छोड़कर कहीं ना जायें. हाई रिस्क वाले इलाके में लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.आम लोगों से कहा गया है कि जब तक बहुत जरुरी ना हो वो घर से ना निकलें.
2020 में चीन के वुहान शहर से ही खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण शुरु हुआ था. चीन ने लॉकडाउन और तमाम प्रतिबंध लगाकर दावा किया था कि उसने पूरी दुनिया में सबसे पहले इस वायरस पर काबू पा लिया है.अब उनके देश में कोविड संक्रमण नहीं है, लेकिन वुहान शहर में शटडाउन से एक बार फिर ये शंका जोर पकड़ रही है कि कहीं फिर से कोई और खतरनाक वायरस दुनिया में ना फैल जाये.मंकीपॉक्स को लेकर पहले ही विश्व स्वास्थ संगठन (WHO)लगातार एडवायजरी जारी कर रहा है. दुनिया भर के 18 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण हो चुका है, ऐसे में जरुरी है कि लोग कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करें. एहतियात ही इस बीमारी को काबू मे करने का एकमात्र उपाय है.

Latest news

Related news