Friday, September 20, 2024

भव्य है संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘Heeramandi’ का फर्स्ट लुक.. देखिये झलक

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित बेवसीरीज  ‘Heeramandi’ का इंतजार दर्शकों को लंबे वक्त से है.लोग इस इंतजार में है कि इस ग्रैंड स्टोरी में संजय लीला भंसाली ने आखिर दिखाया क्या होगा ? भंसाली अपने ग्रैंड सेट्स और कॉस्टयूम के साथ बढ़िया कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं.

Heeramandi Sanjay Leela Bhansali
Heeramandi Sanjay Leela Bhansali

Heeramandi का प्लाट

ऐसे में अब वो ‘हीरामंडी’ लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में हीरामंडी नाम की जगह को दिखाया जाएगा,जो देहव्यापार का इलाका था और यहां देहव्यापर करने वाली औरतें रानियों की तरह राज करती थीं. संजय लीला भंसाली अपनी आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सीरीज की घोषणा 2023 में की गई थी और इसने अपनी दिलचस्प अवधारणा और शानदार कलाकारों के कारण दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया था.

Heeramandi
                                                            Heeramandi

‘हीरामंडी’ 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है . वहीं दर्शकों के बीच सीरीज को लेकर जबर्दस्त उत्साह है और इसे और बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. कई सितारों से सजी इस सीरीज का फर्स्ट लुक आज गुरुवार, एक फरवरी को जारी किया गया है .पहली झलक में उस बाजार की झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है.वीडियो में भव्य झलक के साथ तवायफों की शान-ओ-शौकत भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix US (@netflix)

आजादी के लिए जूझती दिखीं Heeramandi की रानियां

वीडियो की शुरुआत मनीषा कोइराला के किरदार से होती है. वे गंभीर प्रदर्शन के साथ आंखों में अजीब सी चमक और होठों पर गहरे राज दबाए नजर आती हैं. वहीं, अदिति राव और सोनाक्षी सिन्हा का भी रॉयल लुक दिखा. प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच जूझती दिखीं हीरामंडी की ये रानियां . ये सीरीज प्रेम, शक्ति, प्रतिशोध और स्वतंत्रता की गाथा है. इस सीरीज में कला, संस्कृति, सौंदर्य और  खास भंसाली अंदाज दिखाई देगा. है. भंसाली प्रोडक्शंस की सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख सहित कई और कलाकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : 2 फरवरी को रिलीज होगी Smriti Sinha की पहली मराठी/ हिंदी फिल्म “मुसाफिरा”

इससे पहले संजय लीला भंसाली ने अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बात की थी और कहा था, ‘मैं बड़ी फिल्में बनाता हूं और यह मेरे लिए स्वाभाविक है,लेकिन जब मैं ओटीटी में आया तो मैंने कुछ बड़ा किया. यह अब तक का मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए मैंने यह किया. डिजिटल माध्यम को अपनाने की जरूरत नहीं है, यह एक फिल्म देखने जैसा होगा.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news