दिल्ली : एक तरफ बैंगलुरु में 26 दलों के साथ देश भर की विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है वहीं दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक NDA MEET हो रही है.बैठक शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके कहा है कि उनकी ये बैठक NDA MEET देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए है. पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है “ यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे महत्वपूर्ण NDA MEET के साझेदार आज दिल्ली की बैठक में भाग लेंगे. हमारा ये गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला है गठबंधन है, जो राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ायेगा और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.
It is a matter of immense joy that our valued NDA partners from across India will be attending the meeting in Delhi today. Ours is a time tested alliance which seeks to further national progress and fulfil regional aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
बैठक के लिए एक एक कर बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पीएम मोदी भी होटल अशोका पहुंच चुके हैं.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे। pic.twitter.com/PhcChkTkMy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
38 दलों की बैठक में क्या होगी बात ?
बताया जा रहा है कि जब से विपक्षी दलों ने एक साथ आने की कवायद शुरु की है तभी से बीजेपी अपने पुरानो साथियों को जोड़ने में लगी है. शुरु में तो बीजेपी ने इसे महत्व नहीं दिया लेकिन पटना में हुई बैठक के बाद अगली बैठक के लिए तारीख का ऐलान करते ही बीजेपी ने NDA के साथियों के जोड़ना शुरु कर दिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आज की बैठक में पीएम मोदी अपने सहयोगियों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर बात कर सकते हैं.
विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में NDA की बैठक
माना जा रहा है कि बैंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी सहयोगियों को इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन के लिए ये बैठक बुलाई है. हलांकि विपक्षी दल के लोग इस बैठक को लेकर बीजेपी पर तंज भी कस रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीके जामेई ने सवाल उठाया है कि “बीजेपी का दावा है कि वो अकेले ही काफी है, फिर 38 दलों को बैठक के लिए आमंत्रित क्यों किया गया है? इन 38 पार्टियों में से 36 का संसद में कोई सदस्य नहीं है, वे केवल कागजों पर मौजूद हैं ”
VIDEO | "Why 38 political parties have been invited (to the NDA meeting) when (BJP claims that) PM Modi alone in enough for the opposition? 36 out of these 38 parties have no member in the Parliament, they are only present on papers," says Samajwadi Party spokesperson Ameeque… pic.twitter.com/Hn1EOO3B9q
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023