Wednesday, January 15, 2025

NCP Crisis : बीजेपी पर बरसी सुप्रिया सुले, हमारी बेइज्जती करो हमारे पिता की नहीं

मुंबई : NCP Crisis -महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उबाल आया हुआ है. जिस तरीके से बीजेपी ने एनसीपी NCP Crisis  में सेंध  लगा दी उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. चाचा का वफादार भतीजा अजित पवार ने जैसा धोखा अपने चाचा शरद पवार को दिया उसकी भी किसी को उम्मीद नहीं थी. सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि अजित पवार और शरद पवार दोनों ने एनसीपी विधायकों की बैठक एक दिन ही बुला ली.

NCP Crisis पर बोली सुप्रिया,बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी

एनसीपी की बैठक में सबसे धमाकेदार रहा सुप्रिया सुले का भाषण. सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी बेइज्जती करो लेकिन हमारे बाप को नहीं. ये लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है. बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है.

असली एनसीपी शरद पवार के साथ

सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने 2019 का चुनाव देखा है. 84 साल के इस बूढ़े व्यक्ति शरद पवार ने चुनाव लड़ा और जीता भी. इनके लिए उम्र मात्र एक नंबर से ज्यादा नहीं है. आपने बीजेपी का वो पोस्टर देखा है जिसमें लिखा है ना खाउंगा ना खाने दूंगा. बीजेपी से मैं कहती हूं कि ना तुमको खाने दूंगी ना खाउंगी. मैं एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूं कि सड़क पर उतरो और बीजेपी को हराओ. सुप्रिया सुले ने कहा कि असली एनसीपी शरद पवार के साथ है और पार्टी का असली फ्लैग एनसीपी के साथ है.

NCP Crisis के लिए बीजेपी जिम्मेवार

सुप्रिया सुले को कुछ दिन पहले ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. NCP Crisis के लिए सुप्रिया सुले , अजित पवार के विद्रोह के लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेवार बताया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news