आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan drug case) में 25 करोड़ की रिश्वत के आरोप में जांच का सामना कर रहे समीर वानखेड़े के चैट रिकार्ड ने NCB के जांच टीम की नींद उडा दी है. समीर वानखेड़े (Smeer Wankhede) ने शुक्रवार को हाइकोर्ट में अपनी जो याचिका लगाई है उसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ हुई बातचीत का चैट रिकार्ड कोर्ट को दिया है.
इस चैट रिकार्ड के सामने आने के बाद समीर वानखेड़े (Smeer Wankhede) के खिलाफ जांच कर रही एनसीबी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है . एनसीबी ने चैट रिकार्ट को एक अधिकारी द्वारा कोर्ट में पेश करने की बात को एनसीबी के आचरण के खिलाफ बताया है.
एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े(Smeer Wankhede) का चैट मीडिया में आने के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच कर रही एनसीबी की टीम ने सवाल उठाया है कि समीर वानखेड़े का कोर्ट में चैट देना एनसीबी के आचरण नियमों के खिलाफ है.एक जांच अधिकारी आरोपी के परिवार से इस तरह की चैट कैसे कर सकता है ? समीर वानखेड़े शाहरुख खान से बात कर रहे थे और उन्होंने इसके बारे मे किसी को नहीं बताया. समीर वानखेड़े ने तब अपने वरिष्ठों को इन चैट के बारे में सूचित नहीं किया था और न ही उन्हें रिकॉर्ड पर रखा था.
समीर वानखेड़े ने उन अधिकारियो को भी इस चैट के बारे मे नहीं बताया जो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे. समीर वानखेड़े ने वो फोन भी जांच टीम को नहीं दिया जिससे वह शाहरुख खान से चैट कर रहे थे.इतना ही नहीं समीर वानखेड़े ने एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी को केस संभालने पर डराने की भी कोशिश की.
समीर वानखेड़े ने अधिकारी को बताया कि उन्हें बचाव पक्ष के वकील का फोन आया और उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई टीम आरोपी को बयान बदलने के लिए मजबूर कर रही है.जब जांच हुई तो पता चला कि समीर वानखेड़े की टीम का एक सदस्य आरोपी को अपना बयान बदलने के लिए मजबूर कर रहा था.मूल रूप से वानखेड़े वरिष्ठ अधिकारी को डराना चाहते थे कि जो उनके साथ हुआ वह वरिष्ठ अधिकारी के साथ भी हो सकता है.
ये भी प़ढ़े :-