संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: नवादा (Nawada) में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर शराब माफिया ने शराब के बोतल तोड़कर उत्पाद विभाग के एसआई रूपेश कुमार पर हमला कर दिया जिससे उसे चोटे भी आई इलाज के लिए सदर अस्पताल में एस आई को भर्ती कराया गया है.
बता दें की बिहार में शराबबंदी 1 अप्रैल 2016 से लागू है. शराबबंदी को 8 साल बीतने को है लेकिन बिहार में शराब माफियाओं का बोलबाला चल रहा है. बात करें नवादा जिले की तो नवादा में शराब माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया है. नवादा थाना के शिवदयाल बीघा गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब को दूसरे राज्यों से लाकर शराब को बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रोहतास में बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
Nawada Liquor: शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला
आज अहले सुबह जब उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया को पकड़ने के लिए गई तो शराब माफियाओं ने ही उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया शराब की बोतल तोड़कर कई बार उत्पाद विभाग के एस आई रूपेश कुमार पर हमला किया. जिससे वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्पाद विभाग के एस आई रूपेश कुमार ने बताया कि हम लोग को सूचना मिली थी तो हम लोग छापामारी करने गए शिवदयाल बीघा के जंगल में शराब छुपा के रखा हुआ था. जब हम लोग छापामारी करने गए तो शराब माफिया ने हम लोगो पर हमला बोल दिया.