Saturday, December 21, 2024

Muzaffarnagar Balaji Mandir : बालाजी मंदिर प्रबंध कमेटी का फरमान, मंदिर में महिलाओं के जींस,स्कर्ट में आने पर रोक

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर  में बालाजी मंदिर प्रबंध कमेटी (Muzaffarnagar Balaji Mandir)  ने एक तानाशाही फरमान जारी किया है. बालाजी मंदिर कमेटी (Muzaffarnagar Balaji Mandir) ने मंदिर परिसर में महिलाओं और युवतियों को लेकर फरमान जारी करते हुए  मंदिर परिसर के बाहर और अंदर नोटिस बोर्ड लगा दिया है जिस पर  लिखा गया है की कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस , स्कर्ट टॉप और कटे फटे वस्त्र पहनकर नहीं आएंगी. मंदिर परिसर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही महिलाएं और लड़कियां मंदिर परिसर में आ सकती है.

 मंदिर में जींस पहन कर आने पर लगेगा जुर्माना

बालाजी मंदिर कमेटी (Muzaffarnagar Balaji Mandir) ने आज्ञा का पालन ना करने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा है. बालाजी मंदिर द्वारा इस तरह का फरमान जाहिर करने के बाद बालाजी मंदिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. मंदिर परिसर में महिलाओ और लड़कियों द्वारा जींस स्कर्ट टॉप पहनकर आने पर लगाई पाबन्दी को लेकर बाला जी मंदिर समिति (Muzaffarnagar Balaji Mandir) द्वारा ये तर्क दिया जा रहा की मंदिर में महिलायें और लड़कियों द्वारा जींस स्कर्ट टॉप पहनकर कर आने से ना सिर्फ मंदिर की मर्यादा भंग होती है बल्कि मंदिर में पूजा पाठ करने आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान भी भंग होता है.

मंदिर कमेटी ने सोशल मीडिया पर भी जारी किया फरमान

मंगलवार की सुबह मुजफ्फरनगर सोशल मीडिया पर बालाजी मंदिर कमेटी का एक पोस्ट जमकर वायरल हुआ , जिसमें मंदिर परिसर में महिलाओं और लड़कियों के जींस, स्कर्ट टॉप और कटे,फटे  कपड़े पहन कर आने पर बैल लगाए जाने की हिदायतें लिखी गई थीं. मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर अपने नए नियम कानून को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

Arunachal Tribes:पीएम मोदी ने अरुणाचल की 26 जनजातियों के साथ की खास…

मंदिर के अंदर और बाहर लगाया नोटिस

बालाजी मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर परिसर में कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस , स्कर्ट टॉप और फैशनेबल कपड़े पहन कर मंदिर में ना आए. इतना ही नहीं मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पंडित जी आलोक शर्मा जी का कहना है कि मंदिर परिसर में महिलाएं और लड़कियां साड़ी या सूट सलवार पहन कर ही आए साथ ही जब महिलाएं और लड़कियां मंदिर में आए तो चेहरे पर पल्लू पर्दा लगाकर मर्यादित रूप से मंदिर में आए. अगर कोई महिला या लड़की नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे पहले समझाया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई मंदिर के नियमों को फॉलो नहीं करता है तो उसके लिए बालाजी मंदिर कमेटी जुर्माना भी लगा सकती है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बालाजी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

मर्यादा के पालन के लिए बनाया नियम- मंदिर कमेटी

मंदिर कमेटी का कहना  है कि बालाजी मंदिर कि अपनी एक मर्यादा है जिसे हम सब को फॉलो करना चाहिए .इसीलिए मंदिर कमेटी ने नए नियम कानून बनाए हैं. वही मंदिर में आने वाली श्रद्धालु महिलाओं का भी मानना है कि मंदिर में पूजा पाठ के लिए जो भी महिला या लड़की आए वह मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर परिसर में आए ना कि जींस, स्कर्ट टॉप पहन कर आए. मंदिर कमेटी को स्थानीय लोगों का इस मुद्दे पर साथ भी मिल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news