मुंबई में गणपति उत्सव की धूम मची है. गणपति बप्पा के अलग-अलग पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग में भक्त दिल खोल कर चढ़ावा दे रहे हैं. चढ़ावे के रुप में अब तक दानपेटी में आई राशि और अन्य सामाग्री की गिनती आज पूरी कर ली गई है. कल अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है. लालबाग में जिस तरह से भक्तजनों ने दिलखोल कर दान दिया है,उसकी गिनती के लिए एक टीम बनानी पड़ी है. टीम ने आज शुरुआती 6 दिनों में आये चढावे की गिनती की . शुरुआती छह दिन में साढ़े तीन करोड़ का बड़ा दान लाल बाग राजा की दान पेटी में जमा किया गया.लालबाग मे जो राशि और आभूषण दान में चढ़ाये गये हैं उनमें 3 करोड़ 53 लाख 30 हजार कैश(₹35330000),लगभग तीन किलो सोना(2996.630 ग्राम) और 40 किलो छह सौ निन्यानवे(40,699.00) ग्राम चांदी का चढ़ावा चढ़ाया गया है.शुक्रवार को विसर्जन से पहले दर्शन के आखिरी दिन लालबाग राजा को देखने के लिए अभी भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है
लालगबाग के राजा के दरबार में भक्तों ने दिया दिलखोल कर दान
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 8, 2022
छह दिन के दानपेटियों की गिनती आज पूरी हुई.
नकद - ₹35330000
सोना - 2996.630 ग्राम और
चांदी - 40,699.00 ग्राम का चढ़ावा आया.#lalbaghcharaja #GanpatiBappaMorya #Mumbai pic.twitter.com/5rqAT2Ivn8