MS Dhoni Video: कैप्टन कूल यानि महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए उनके फैंस बेचैन रहते हैं.रिटायरमेंट के लंबे समय बाद भी धोनी की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई बल्कि उनका क्रेज पहले से ज्यादा बढ़ गया है.माही भी अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं. इस बार उन्होंने अपने एक लकी फैन, अभिषेक केरकेट्टा को उसकी बीएमडब्ल्यू 740i सीरीज पर एक अपना स्पेशल ऑटोग्राफ देकर खुश कर दिया.
MS Dhoni Video की लोगों ने खूब की तारीफ़
इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात का सबूत है कि माही कितने नेक इंसान हैं.सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि माही कार के पास आकर खड़े होते हैं. फिर अंदर बैठते ही उन्हें एक शख्स ये समझाने लगता है कि ऑटोग्राफ कहां और कैसे देना है.धोनी को बहुत सारे पेन दिए जाते हैं तो वो अपनी पसंद का एक पेन लेकर ऑटोग्राफ देते हैं.इसके बाद वो कार के हैंड रेस्ट पर धोनी को ऑटोग्राफ देने को कहता है.धोनी भी व्यक्ति का दिल रखते हैं और कार पर बड़ा सा ऑटोग्राफ देते हैं.इस वीडियो ने काफ़ी लोगो का दिल जीत लिया.इस वीडियो से पता चलता है की धोनी अपने फैन के लिए कितना प्यार जताते है.
धोनी का क्लीन शेव कूल लुक
धोनी ने हाल ही में क्लीन शेव लुक अपनाया है. उनके इस लुक की तस्वीर भी काफी तेजी से इंटरनेट पर फैली थी.लंबे बालों के साथ धोनी का क्लीन शेव होना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्डकप विनर टीम के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले खिलाड़ी हैं.कहा जाता है कि वे अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखते हैं लेकिन कई बार वे फैंस के साथ बातचीत करते नजर आ ही जाते हैं.