बुलढ़ाना : बुलढाणा जिले के मलकापूर शहर में 24 जून की शाम में AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी Owaisi की एक जनसभा थी. इस जनसभा की शुरूआत में ही भगदड़ मच गई. बहुत मुश्किल से भीड़ को काबू में किया जा सका.
Owaisi की सभा में भगदड़
सांसद Owaisi की सुरक्षा को देखते हुए मंच के सामने डी पूरी तरह से खाली थी. तभी अपने असदुद्दीन ओवैसी Owaisi ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि लोगों को डी में आने दो. इतना सुनते ही वहां मौजूद युवक डी में दौडकर आ गए. इस वजह से कुछ देर के लिये सभास्थल पर भगदड मच गई थी. ये देखते हुए सांसद इम्तियाज जलील ने माईक संभाल कर युवकों को शांत किया. आमतौर पर वीआईपी और खास नेताओं की सुरक्षा के लिए मंच के सामने का एक बड़ा हिस्सा खाली रखा जाता है. इस खाली हिस्से को डी एरिया कहा जाता है.
ये मेरे अब्बा की जमीन है
सांसद असदुद्दीन ओवैसी Owaisi ने अपने भाषण में कई विवादित बयान दिए. उन्होंने फडणवीस, शिंदे और आरएसएस के भागवत को चैलेंज किया और कहा कि अब्बा की जमीन से अब कोई निकलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि “हम बाबा आदम की औलाद हैं. सुन लो फडणवीस,, बाबा आदम जब दुनिया में पहला कदम रखे तो हिंद में रखे थे. जब अब्बा यहां पे कदम रखे तो ये अब्बा की जमीन हो गई. यह अब्बा की जमीन है तो अब्बा की जमीन से अब कोई निकलने वाला नहीं है.
बाबा आदम हमारे अब्बा हैं
सांसद ओवैसी ने कहा कि “हम सब लोग आदम की औलाद हैं. बाबा आदम हमारे अब्बा, डैडी, पप्पा, अब्बू हैं. अरे तुम क्या औलाद के एक्सपर्ट हो क्या. भारत का संविधान बाबा साहेब ने जब बनाया तो उसकी पहली किताब में कईयों के फोटो मौजूद हैं जिस में टीपू की भी है. दम है तो टीपू की फोटो निकालो बाहर.”