दिल्ली इंदौर की रहने वाली मिसेज चेतना जोशी देश की सबसे खूबसूरत महिला बन गई हैं . चेतना जोशी ने साल 2023 का मिसेज इंडिया Mrs India 2023 का खिताब अपने नाम किया है.
75 महिलाओं को हरा कर चेतना बनी Mrs India 2023
Mrs India 2023 का ये इवेंट 13 जुलाई से श्रीलंका में शुरु हुआ था.कोलंबो में हुए इस इवेंट में कुल 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया.19 जुलाई को इवेंट का फिनाले हुआ , जिसमें चेतना जोशी विनर चुनी गई. 29 साल की चेतना जोशी एमटीवी के शो रोडीज में नजर आ चुकी हैं. चेतना अपने आप को मॉर्डन और ट्रेडिशनल भारतीय महिला का मिश्रण मानती हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हैं चेतना जोशी
चेतना जोशी पेशे से एक योगा शिक्षक हैं औऱ अपने योग संस्था आराध्म योग के जरिये देश विदेश में लोगों को योग के लिए प्रशिक्षित करती हैं. चेतना भारत, सिंगापुर, यूएई , यूएसए, कनाडा , अस्ट्रेलिया , ब्रिटेन में योगा के लिए आनलाइन और ऑफलाइन वर्कशाप्स चलाती हैं.
चेतना आर्ट ऑफ लिविंग की हैप्पीनेस कोर्स फैकल्टी भी रह चुकी हैं, साथ ही रेनिसा यूनिवर्सिटी में योगा स्कूल की हेड रह चुकी है. चेतना जोशी का पूरा फोकस भारतीय संस्कृति और योग पर है. वो शुरु से ही योग से जुड़ी रहीं और योगा को ही अपना प्रोफेशन बनाया है. योग के अलावा चेतना बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करने वाली एक एक एंटरप्रनियौर है.
मिसेज इंडिया 2023 इवेंट को मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने होस्ट किया.