Monday, February 24, 2025

MCD ELECTION-2022: MCD में 15 साल से काबिज बीजेपी की बचेगी सत्ता या बदलेगा चेहरा,आज होगा फैसला,एक्जिट पोल में AAP की लहर

दिल्ली(DELHI)

4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए हुए मतदान का आज रिजल्ट आ जायेगा.MCD के लिए हुए चुनाव में इस साल लगभग 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. MCD चुनाव के लि एहुए मतदान की मतगणना बुधवार यानी आज सुबह 8 बजे से शुरु हो जायेगी. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है.इस बार का चुनाव खास तौर पर भ्रष्टाचार ,कूड़े के पहाड़, साफ-सफाई जैसे मुद्दे पर लड़ा गया.पूरे चुनाव में AAP इन मुद्दों को जमकर उठाया था.

मतगणना के लिए बनाये गये हैं 42 सेंटर्स

हलांकि ये दिल्ली नगर निगम यानी एक लोकल बॉडी चुनाव है लेकिन ये चुनाव को देश की सबसे बड़े बड़ी और केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी और दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के बीच नाक का सवाल बनी हुई है.इसलिए इस चुनाव ने भी मतगणना के लिए खास तौर से इंतजाम किये हैं. काउंटिंग के लिए 42 सेंटर्स बनाए गए हैं. शास्त्री पार्क, मयूर विहार, यमुना विहार, नंद नगरी, ओखला, द्वारका, मंगोलपुरी, अलीपुर, पीतमपुरा और मॉडल टाउन में  काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं.

मतगणना के लिए 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती 

सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियों सहित करीब 10,000 पुलिस कर्मियों को काउंटिंग सेंटर्स पर तैनात किया गया है.

नगर निगम के लिए एक्जिट पोल का रुझान

एमसीडी चुनाव के लिए किये गये ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में AAP को 149 -171 पर जीत की बात कही जा रही है, वहीं BJP को 69-91 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटों पर  जीत मिलन के आसार दिखाई दे रहे हैं.टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में AAP को 146-156, BJP को 84-94 और कांग्रेस को 6 से10 सीटें मिलते बताया गया है.

दिल्ली में परीसीमन के बाद वार्डों की संख्या कम किये जाने के बाद अब 250 वार्ड्स के लिए चुनाव हुए हैं.

एग्जिट पोल में आये रुझान को देखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी उत्साहित है. उत्साह में एक दिन पहले ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली वासियों को बधाई दे दी है.दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि “मैं भी एग्जिट पोल को फॉलो कर रहा था और ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के लिए यह एक अच्छा परिणाम है, लेकिन हम कल अंतिम परिणाम आने का इंतजार करेंगे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news