Thursday, November 21, 2024

मार्क जुकरबर्ग  पर भारत में लगा 213.14 करोड़ का जुर्माना,मेटा भी कर रहा है जवाब देने की तैयारी

Mark Zuckerberg :  दुनिया के 10 अरबपतियों में से एक सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (META) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग  को भारत से तगड़ा झटका लगा है. कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने मेटा (META) पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माने व्हाट्सऐप  की प्राइवेसी पॉलिसी के उल्लंघन और यूजर का डेटा चुराने के आरोपों के मामले में लगाया गया है.

Mark Zuckerberg की कंपनी मेटा ने किया दबदबे का गलत इस्तेमाल- CCI

मेटा पर जुर्मना लगाने के आदेश में CCI ने कहा है कि मेटा पर ये जुर्मना कंपनी के अपने दबदबे का दुरुपयोग करने के कारण लगाया गया है.ये मामला इस बात से जुड़ा हुआ है कि व्हॉट्सएप ने 2021 में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को कैसे लागू किया गया, यूजर का डेटा जमा किया गया और इसे बिना इजाजत अव्यवसायिक तरीके से दूसरी कंपनियों के साथ शेयर भी कर दिया.

मेटा पर प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार का आरोप

सीसीआई ने इसे गंभीरता से लेते हुए Meta पर केवल जुर्माने ही नहीं लगाया है, बल्कि व्हाट्सऐप को अपने प्लेटफॉर्म पर कलेक्ट किए गए यूजर डेटा को अपने विज्ञापन के लिए किसी दूसरे मेटा प्रोडक्ट्स या कंपनियों के साथ शेयर ना करने का भी आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक Whatsapp अगले  पांच साल तक यूजर डेटा किसी के साथ शेयर नहीं कर सकेगा . सीसीआई ने मेटा को  प्रतिस्पर्धा के विरुद्ध व्यवहार बंद करने और उनसे दूर रहने का भी निर्देश दिया है. सीसीआई ने मेटा और व्हाट्सएप को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में मुद्दों के समाधान के लिए एक तय समय सीमा के अंतर्गत व्यावहारिक उपायों को लागू करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सऐप के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.

 मेटा ने भी शुरु की जबाव देने की तैय़ारी

मेटा भारत सरकार के कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के जुर्माने के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रहा है. मेटा के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि सीसीआई के इस निर्णय से कंपनी असहमत है, और अब जवाब देने की तैयारी कर रही है. मेटा प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने 2021 के अपडेट के अंतर्गत व्यक्तिगत संदेशों की गोपनीयता में कोई बदलाव नहीं किया.कंपनी ने ये भी सुनिश्चित किया कि अपडेट्स के काऱण  कोई भी खाता डिलीट न हो, न ही व्हाट्सएप की सेवाएं किसी तरह से बाधित हों. जो अपडेट दिया गया थे वो व्हाट्सएप पर वैकल्पिक व्यावसायिक सुविधाओं को शुरू करने को लेकर  था. वाट्शएस का डेटा संग्रह उपयोग के बारे में और अधिक पारदर्शिता प्रदान करता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news