दिल्ली : कंझावला खौफनाक मौत कांड जिसने इस वक्त सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की नींद उड़ाई हुई है . मामले में हर रोज़ नये नए CCTV फुटेज और खुलासे सामने आ रहे हैं. कभी मृतका अंजलि की सहेली के झूठे लगने वाले आरोप तो कभी हादसे के वक्त आरोपियों की नई नई CCTV वीडियो . इसी कड़ी में कई और नए तथ्य ऐसे सामने आये हैं . जिसे जानकर आपके होश भी गुल हो जाएंगे. अभी तक दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपी होने के दावे किये थे और पाँचों आरोपी पुलिस की हिरासत में थे लेकिन अब खबर आ रही है कि मामले में एक और आरोपी है जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बचा हुआ था . जी हां उस छठे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम आशुतोष बताया जा रहा है .
कौन है आशुतोष?
अब सवाल ये कि कौन है आशुतोष. उसका अंजलि की मौत से क्या लेना देना है . दरअसल आशुतोष वही शख्स है जिसकी कार लेकर आरोपी गए पार्टी मनाने गए थे. आशुतोष को पुलिस ने गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है . बाकी मामले में अभी आगे की कार्रवाई जारी है .
दिल्ली पुलिस को एक और सीसीटीवी मिला है, जिसमें घटना के बाद छठा आरोपी आशुतोष घर के बाहर घूमता हुआ दिख रहा है. आशुतोष सुबह करीब चार बजे घूमता हुआ नजर आ रहा है. pic.twitter.com/1gTGPNrhmq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 6, 2023
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें घटना के बाद छठा आरोपी आशुतोष घर के बाहर घूमता हुआ दिख रहा है. आशुतोष सुबह करीब चार बजे घूमता हुआ नजर आ रहा है. यह सीसीटीवी उस वक्त का है, जब एक्सीडेंट हो चुका था और अंजलि की बॉडी भी गाड़ी से बाहर निकल चुकी थी. शायद तब तक आशुतोष भी ये जान चुका था कि उसके दोस्तों ने क्या काण्ड किया है . लेकिन उसने हादसे कि जानकरी पुलिस को देने की जगह सबूतों को मिटाना चाहा. उसका इतनी सुबह घर के बाहर घूमना पुलिस को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि इस वक्त तक आशुतोष को एक्सीडेंट के बारे में पता लग चुका था.
सीसीटीवी ने किए बड़े खुलासे
दिल्ली पुलिस को आशुतोष का नाम सामने आने के बाद कुछ और सीसीटीवी मिले हैं, जिसमें आशुतोष और आरोपियों की घटना के बाद मिलने की बात पता चली है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि 4:07 बजे पर एक आरोपी आशुतोष से मिलने आता है और फिर कई बार आशुतोष अपने घर के अंदर जाकर बाहर आता है. पुलिस का मानना है कि वह आरोपी कोई और नहीं, बल्कि अंकुश है, जिसका हाल ही में इस पूरी वारदात में नाम आया है. अंकुश ही वह आरोपी है, जिसने अमित को बचाने के लिए ड्राइवर बदलने को कहा था. पहले अंकुश के बुलाने पर आशुतोष टी शर्ट में बाहर आ जाता है और उनके बीच कुछ बातचीत होती है. हालांकि बाद में आशुतोष घर जाता है और फिर जैकेट पहनकर आता है.
अंकुश इस दौरान किसी से फोन पर भी बात कर रहा है. पुलिस का कहना है कि अंकुश आरोपियों से फोन पर बात कर रहा था. सीसीटीवी में 4:52 पर आशुतोष आखिरी बार अपने घर की तरफ जाता हुआ देखा गया है. पुलिस के मुताबिक, 4.42 पर आशुतोष घर से जैकेट पहनकर निकलता है और करीब 4:52 पर वह वापस जाता है. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उस 10 मिनट के दरमियान आशुतोष आरोपियों के साथ कहां गया और उनके बीच क्या बातचीत हुई. इसके बाद वह आरोपी अंकुश के साथ कहीं जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस वीडियो में एक और आरोपी दिखाई दे रहा है.
मामले में 5 नहीं 7 आरोपी?
इस मामले में अभी तक आशुतोष और अंकुश को मिलाकर कुल 7 आरोपी बताये जा रहे हैं जो गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं इस मामले में आरोपियों के अलावा अंजलि की सहेली निधि की भूमिका भी काफी अहम् है . क्योंकि हादसे की एकलौती चश्मदीद गवाह निधि ही है . लेकिन जब से उसने मामले में खुलासे किये वो उल्टा सवालों के घेरे में फंस गई . पहले अंजलि के शराब पीने का झूठा बयान फिर दूसरा अंजलि को मरता छोड़कर भाग जाना और ऊपर से किसी को भी हादसे के बारे में ना बताना . वैसे ये तो महज़ एक शुरुआत है . अंजलि को बदनाम करने के चक्कर में निधि की ज़िन्दगी का वो पन्ना सबके सामने आ चुका है. जिसकी वजह से निधि के परिजनों ने भी उसे घर से निकाल दिया था . जी हां निधि के आवारा रवैये की वजह से निधि के भाइयों ने उसे घर से निकाल दिया था . उसके ऊपर यूपी के आगरा में ड्रग्स तस्करी का मामला भी दर्ज है . ये सभी खुलासे निधि की माँ ने किये हैं .
निधि पर दर्ज है ड्रग तस्करी का केस?
निधि की मां ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी के खिलाफ कुछ साल पहले आगरा में केस दर्ज हुआ था. उन्हें नहीं पता कि यह किस मामले में था. जानकारी के मुताबिक निधि के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के मामले में आगरा में केस दर्ज है. हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण नहीं मिल सका है . आज पुलिस निधि को पूछताछ के लिए लेकर गई है हो सकता है इस सवाल का सटीक जवाब भी पूछताछ के बाद मिल जाए .
अंजलि और निधि के बीच दोस्ती थी या नहीं इस मामले में ये पता चला है कि निधि अंजलि की बहुत अच्छी दोस्त नहीं थी. बल्कि ये दोनों महज़ 15 दिन पहले ही एक दूसरे से मिले थे .ये बात पुलिस को निधि ने खुद बताई है . अभी तक पता चला है कि अंजलि और निधि एक होटल में पार्टी अटेंड करने गए थे. अंजलि और निधि के नाम पर एक कमरा बुक किया गया था और होटल बुक करने के लिए उनके आधार कार्ड होटल अधिकारियों को दिए गए थे. उन्हें होटल पार्टी में सात लोगों से बात करते देखा गया, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की है.
घटना से पहले CCTV में नजर आई अंजलि और निधि
इसके अलावा एक और CCTV फुटेज मिला है . जिसमें घटना से पहले निधि अंजलि के कर्ण विहार वाले घर जाती दिख रही है, यहीं से दोनों पार्टी के लिए निकली थी. दोनों स्कूटी पर जाते दिख रही हैं. इस फुटेज में अजंलि का दोस्त भी दिख रहा है.
घटना की रात होटल के बाहर देखा जा सकता है कि होटल में कुछ और लोग भी आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि अंजलि उन लोगों को बाहर रिसीव करने के लिए भी गई थी. पहले उन लोगों से अच्छे से मुलाकात हुई थी लेकिन बाद में उन्हीं लोगों से कुछ कहासुनी भी हुई थी.#KanjhawalaCase pic.twitter.com/Hfhf7E4Lh6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 6, 2023
घटना की रात होटल के बाहर देखा जा सकता है कि होटल में कुछ और लोग भी आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि अंजलि उन लोगों को बाहर रिसीव करने के लिए भी गई थी. पहले उन लोगों से अच्छे से मुलाकात हुई थी लेकिन बाद में उन्हीं लोगों से कुछ कहासुनी भी हुई थी.
#KanjhawalaDeathCase
ये वो सीसीटीवी फुटेज है घटना से पहले निधि अंजलि के कर्ण विहार स्तिथ घर जाती दिख रही है, यही से दोनों न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए होटल के लिए निकले थे. दोनों स्कूटी पर जाते दिख रहे हैं.
इस फुटेज में अजंलि का दोस्त भी दिख रहा है. pic.twitter.com/9LfApCyOkt— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 6, 2023
खतरे में है निधि की जान?
हालांकि यहां अंजलि की मौत की वजह से और निधि के बयानों की वजह से निधि के परिजनों का जीना दुश्वार हो गया है . गुरुवार को जब अंजलि के परिवार वाले निधि के घर के बाहर आ गए. तब मामला गरमा गया था .वहां तैनात पुलिसकर्मियों को उसे घर से बाहर निकालने के लिए कहा. लोगों ने निधि के खिलाफ नारेबाजी की. यहां तक की निधि के परिजनों के पड़ोसियों ने भी अंजलि के परिवार वालों का साथ दिया. गली वालों ने उसके घर की बिजली की मैन लाइन तक बंद कर दी. ऐसे में निधि ने पुलिस वालों को अपनी सुरक्षा की मांग की है. उसका कहना है कि उसके घर के बाहर पुलिस वाले जरूर तैनात रहें.