Sunday, February 23, 2025

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्या, वकील के वेश में आये थे कातिल!

यूपी: यूपी की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में फिर एक बार गोलियों की तड़तड़ाहट से हंगामा मच गया. इन गोलियों का शिकार हुआ है मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) का करीबी. जिसकी गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कातिल वकील की ड्रेस पहनकर आए थे और उन्होंने कचहरी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है.

वारदात को लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव जीवा माहेश्वरी के रूप में हुई है. गोली लगने पर संजीव की मौके पर ही मौत हो गई. संजीव जीवा बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या का आरोपी था. इसके अलावा वह कई दूसरे मामलों में अभियुक्त था. घटनास्थल पर इस समय भारी पुलिस बल मौजूद है.

संजीव जीवा पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. उसका कनेक्शन मुख्तार अंसारी के साथ है. वह मुख्तार का शूटर रहा है. इसका नाम चर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी सामने आया था.  संजीव इस वक्त यूपी की मैनपुरी जेल में बंद था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news