लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीद की प्रक्रिया जारी है . सरकार ने अब तक किसानों से 19 हजार मीट्रिक टन गेंहूं की खरीद की है. सीएम योगी (YOGI ADITYANATH) ने आज लखनऊ में हुई बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिया कि सरकार जितनी खरीद कर रही है उसका भुगतान तत्काल हो जाना चाहिये. सीएम योगी (YOGI ADITYANATH) ने कहा कि खरीद के बाद किसानों को भुगतान में कतई देरी न हो. तय समय के भीतर किसानों के बैंक खाते में गेहूं मूल्य का भुगतान कर दिया जाए साथ ही क्रयकेंद्रों पर किसानों की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाये.सीएम योगी ने किसानों को उसके भुगतान को लेकर अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिये हैं.
घरौली कार्यक्रम के तहत 60 लाख लोगों को मिला अपना घर
सीएम योगी ने बैठक के दौरान कहा कि स्वामित्व, घरौनी और वरासत जैसे कार्यक्रमों ने आम जनमानस को बड़ी सुविधा प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है. इनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाए. अब तक 60 लाख से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रदान की जा चुकी है. ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. हमारा लक्ष्य होना चाहिये कि इस वर्ष के अंत तक सभी पात्र ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक देने वाला प्रमाण पत्र “घरौनी” मिल जाए.
पीएम कुसुम योजना और उर्जा योजना को बढ़ावा देने की जरुरत
सीएम योगी ने कहा कि भविष्य की जरूरतों के देखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना’ संचालित हो रही है. पीएम कुसुम योजना किसानों को अपनी भूमि पर स्थापित सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से स्वयं के लिए बिजली उत्पादन करने और ग्रिड को बिजली बेचने का विकल्प प्रदान करते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर देती है. इस योजना को लेकर किसानों में उत्साह है. अधिकाधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिलाया जाए.