लखनऊ:नवाबों का शहर लखनऊ वैसे तो अपने अदब और आदाब के लिए जाना जाता है. खानपाल हो या फिर साहित्य और संस्कृति लखनऊ की एक अलग ही पहचान है. नवाबों के इस शहर ने पिछले चंद सालों में बहुत बदलाव देखे है. मॉल कल्चर हो या फिर विदेशी खाना लखनऊ के लोग अब इन्हें खुले दिल से अपना रहे है. ऐसे में खेल क्यों पीछे रह जाता तो आपको बता दें कि, लखनऊ नगर निगम अब जमीन ढूंढ रही है. लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के निर्देश के बाद लखनऊ नगर निगम राज्य की राजधानी में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम Sports stadium बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है.
Sports stadium के लिए तलाश हो रही है ज़मीन
पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब ये पुराने लखनऊ के लिए सटीक हो सकती है. लेकिन नया लखनऊ खेल के जगत में अपना नया स्थान बनाने के लिए बेचैन है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में स्टेडियम की घोषणा की गई, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता पर लेने का वादा किया. मेयर सुषमा खर्कवाल के निर्देश के बाद लखनऊ नगर निगम राज्य की राजधानी में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है. जबकि अतिरिक्त नगर आयुक्त ललित कुमार को उपयुक्त क्षेत्र की तलाश करने की जिम्मेदारी दी गई है, निगम इस सुविधा के लिए बिजनौर रोड पर 130 बीघे भूमि फायनल करने पर विचार कर सकता है.
क्यों पड़ी स्टेडियम की जरूरत
मेयर खरकवाल ने कहा, ‘राजधानी में कुछ ही स्टेडियम हैं. अधिकांश खेल के मैदान अपार्टमेंट या पार्कों में खो गए हैं. इसलिए शहर के लिए एक स्टेडियम की आवश्यकता है क्योंकि हर कोई एकाना या केडी सिंह बाबू नहीं जा सकता है. मुझे आयोजनों के लिए बुक किए जा सकने वाले पर्याप्त स्टेडियमों की कमी के बारे में कई शिकायतें मिली हैं. स्टेडियम की घोषणा नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में की गई, जिन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता पर लेने का वादा किया.
ये भी पढ़ें-Atiq Ahmed: अतिक के आर्थिक साम्राज्य पर यूपी पुलिस की नज़र, अवैध…