LokSabha Voting Update :18वीं लोकसभा के सांसदों के चुनाव के लिए आज देशभर के 57 सीटो पर आखिरी दौर का मतदान हो रहा है. आज 7वें चरण की वोटिंग के साथ ही लोकतंत्र के महाचुनाव में जन प्रतिनिधियों की किस्मत इवीएम में बंद हो जा जायेगी. 4 जून को एक बार फिर से इवीएम खुलेगा और इसी के साथ नतीजों का ऐलान होगा और नई सरकार का गठन होगा. यानी 4 जून को आने आने वाले रिजल्ट के लिए आज आखिरी वोटिंग हो रही है.सुबह 7 बजे से हो ही 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान जारी है.
LokSabha Voting Update – देखिये किसने कहां डाला वोट
देश के सबसे वीवीआईपी सीट वाराणसी पर वोटिंग से पहले कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस सीट से अजय राय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उम्मीदवार के रुप में खड़े हैं.
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा, “हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो… pic.twitter.com/t8bw103BaY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान से पहले गुजरात के गिर सोमनाथ स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की….
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गिर सोमनाथ स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। pic.twitter.com/eYha7dDJnI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर मे अपना मतदान किया. यहां मतदान के बाद भाजपा अध्यक्ष ने चाय की दुकान पर लोकल लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक चाय की दुकान पर स्थानीय लोगों से बातचीत की। pic.twitter.com/r1ionAh2bt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
वहीं लालू प्रसाद यादव ने पटना में बेटी मीसा भरती और सारण लोकसभा सीट की प्रत्याशी अपनी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य और पत्नी राबड़ी देवी के साथ मतदान किया
#WATCH पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/x2ka9ffSa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगाचिया में अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद मिथुन ने कहा कि कि “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं. वोट देना मेरा फ़र्ज़ था, मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया और अपना राजनीतिक कर्तव्य पूरा किया.
#WATCH बेलगाचिया, कोलकाता: भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। #LokSabhaElections2024
उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक… pic.twitter.com/IJwH7OZlR1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जलंधर में वोटिंग करते हुए लोगों से अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों से निकले और वोटिंग करें ताकि यही समय है जब आप अपने लिए यानी जनता के लिए काम करनेवाली सरकार को चुनेंगे .
#WATCH पंजाब: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर… https://t.co/nktpwWGWjU pic.twitter.com/FZzvJVmBlY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
वहीं भाजपा नेता और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है….
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।” https://t.co/ubECXSOr18 pic.twitter.com/7d8jrlnWtZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024