नई दिल्ली : Loksbha Election 2024 लोकसभा 2024 के लिए आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार औऱ सुखवीर सिंह संधु मिलकर लोकसभा के लिए तारीखों का ऐलान करेंगे.लोकसभा चुनाव के लिए तारीखो के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी जायेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार का लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकता है.
Loksbha Election 2024 :16 जून को समाप्त होने वाला है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
आपको बता दें 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है. जबकि आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभाओं का कार्यकाल क्रमशः 11 जून, 2 जून, 24 जून और 2 जून को समाप्त होगा.
2019-2014 के चुनाव कितने चरणों में हुए ?
2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान 5 मार्च को हुआ था, और 7 अप्रैल से लेकर 12 मई तक 9 चरणों में चुनाव हुए थे. वहीं 2019 में लोकसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और देश भर में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में मतदान हुए थे. 23 मई को चुनाव का परिणाम आया गया था.
ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024 Date: शनिवार 3 बजे चुनाव आयोग करेगा चुनावों की तारीखों की घोषणा
चुनाव आयुक्तो की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद
बता दें कि चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के फरवरी में रिटारमेंट और हाल ही में चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद अनूप चंद्र पाण्डेय के फरवरी में चुनाव आयुक्त के इस्तीफे और रिटायरमेंट के बाद अब नये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने पद भार ग्रहण कर लिया है और आज तीनों चुनाव आयुक्त मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान करेंगे . हलांकि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के नात अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाये और कहा कि चुनाव आयुक्तों की नियुकति में सही प्रक्रिया का पाल नहीं किया गया है
4 राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए भी आज तारीखों का ऐलान
आज लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ साथ चार राज्यों उडीसा, अरुणाचल, सिक्किम और आंध्रप्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए भी तारीखों की घोषणा की जायेगी.