पटना : I.N.D.I.A.I गठबंधन में दरार के कयास अब असल रुप में सामने आता दिखाई देने लगा है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के बीच घमासान मचने वाला है.2024 में मिलकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बने इंडिया गठबंधन में अब LokSabha 2024 JDU ने अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार के करीबी मंत्री संजय झा ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग के नाम पर पार्टी समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.जेडीयू बिहार में किसी भी हालत में 16 सीट से कम पर विचार नहीं करेगी.
LokSabha 2024 JDU : कांग्रेस को सीटें चाहिये तो RJD से करे बात
जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा है कि वर्तमान में हमारे 16 सीटिंग सांसद हैं, ऐसे में इससे कम पर तो बात हो ही नहीं सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट को सीटें चाहिये तो आरजेडी से बात करे. संजय झा ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग पर जेडीयू की बात अब केवल आरजेडी से होगी और किसी से नहीं.
JDU- RJD के बीच सीट शेयरिंग पर फार्मूला तय
इस बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों पर जेडीयू और आरजेडी के बीच फार्मूला लगभग तय हो गया है. दोनों ने बराबर बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. जेडीयू की तरफ से संजय झा ने साफ कर दिया कि अगर कांग्रेस -लेफ्ट को सीटें चाहिये तो आरजेडी से बात करें. जेडीयू और आरजेडी ने तय किया है कि बची हुई सीटें कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों को दी जायेगी.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें
आपको बता दें कि बिहार में लोक सभा की 40 सीटें हैं. पिछले चुनाव में जेडीयू ने 17 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे. इस बार भी जेडीयू 17 सीटों पर ही उम्मीदवार खड़े करेगी. इसी तरह आरजेडी भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे . इसके मुताबिक अब बिहार में कांग्रेस और लेफ्ट के लिए केवल 6 सीट बचेगी. इस पर कांग्रेस और लेफ्ट को फैसला करना होगा कि कौन कितने पर लड़ेगा.