ब्रिटेन मे नये प्रधानमंत्री के पद के लिए नाम का एलान कर दिया गया है. विदेश सचिव लिज ट्रिस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुन ली गई हैं. लिज ट्रिस ने कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया दिया है. लिज ट्रिस को 81326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60399 वोट मिले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई प्रधानमंत्री को जीत पर बधाई दी और उम्मीद जताया है कि दोनों दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी.
मतगणना के दौरान सुनक पहले 5 राउंड में आगे रहे लेकिन आखिरी के राउंड में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की वोटिंग के बाद लिज ट्रिस को बढ़त मिली.
ब्रिटेन में सबसे खराब प्रधानमंत्री का खिताब पाने वाले बोरिस जॉनसन ने इस चुनाव में लिज ट्रिस का समर्थन किया था.लिज ट्रिस के लिए कैंपेनिग भी की थी.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लगातार ऋषि सुनक पर ये आरोप लगाते रहे कि उनके (सुनक के) इस्तीफे के कारण ही उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था