Thursday, May 2, 2024

Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मांगी जमानत

रांची: लैंड स्कैम केस (Land Scam Case) में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीएमएलए की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन ने अपने वकील के जरिए से याचिका दाखिल की है. कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी.

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं हेमंत सोरेन

इस केस के मुख्य आरोपी हेमंत सोरेन अभी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. 31 जनवरी को मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हे मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था. इस केस में मोहम्मद सद्दाम को मिलाकर तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. बड़गाई अंचन के उप राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप भी बिरसा मुंडा जेल में बंद है. ईडी हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दायर कर चुकी है . जिसपर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है. विगत 30 मार्च को रांची प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दाखिल की है.

Land Scam Case: याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा

वही हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने लैंड स्कैम मामले में कोर्ट में अग्ररिम जमानत की याचिका दायर की है. विनोद सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है . उसकी याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष Babu Lal Marandi को मिली राहत

Latest news

Related news