पटना:देश के पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद Lalu Prasad अपने परिवार के साथ पिछले तीन दिनों से कोलकाता में थे. वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. रविवार को वह अपने परिवार सहित पटना से लौटे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की और सूर्य और जल की पूजा के लिए मनाए जाने वाले चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान की लोगों को शुभकामनाएं दी
Lalu Prasad ने कहा छठ अंतरराष्ट्रीय स्तर का त्योहार बन गया
कोलकाता दौरे पर उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी उनके छोटे पुत्र एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं तेजस्वी की पत्नी राजश्री भी साथ थीं. पटना लौटने पर उन्होंने बिहार के साथ देशभर में छठ पर्व करने वालों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राज्य के कल्याण की कामना भी की है. लालू ने कहा कि छठ का त्योहार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का त्योहार बन गया है. छठ माता हम सभी पर कृपा करें. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह पर्व जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला पर्व है. लोग इस पर इससे सीख लें और समाज में आपसी प्रेम एवं भाईचारा बनाकर रहे. राबड़ी देवी एवं उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप ने भी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी.
मां दक्षिणेश्वर काली का लिया आशीर्वाद
लालू प्रसाद परिवार संग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. शादी में शामिल होने के बाद उन्होंने वहां के प्रसिद्ध मंदिर मां दक्षिणेश्वर काली के दर्शन किया. मां दक्षिणेश्वर काली से उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस मंदिर में मां भवतारिणी की मूर्ति स्थापित है. इन्हें मां काली का रुप माना जाता है. कहा जाता है कि यहां मां के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूरी हो जाती हैं. कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर मां की असीम कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें-Team India: रोहित शर्मा के आंसू और सीराज का फूट-फूट के रोना देख टूटा फैन्स का दिल, कहा-मैच हारे हो दिल नहीं