Monday, February 24, 2025

Lal Krishna Advani Birthday : पीएम Modi और गृह मंत्री Amit Shah ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली:Lal Krishna Advani Birthday भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी 96 साल के हो गए हैं.उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पोस्ट पर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ ही लिखा, ” वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, जिन्होंने महान योगदान दिया है, जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है.उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं.

Lal Krishna Advani
Lal Krishna Advani

Lal Krishna Advani Birthday पर अन्य नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर पूर्व गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया.भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है. ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दी शुभकामनाएं.उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका अनुशासन, सिद्धांतवादी जीवन और अटूट प्रतिबद्धता की विचारधारा सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है.

बीजेपी के उत्थान का श्रेय है उन्हें

लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे. उन्होंने लगभग तीन दशकों का संसदीय करियर देखा .वर्ष 1973 से 1977 तक आडवाणी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व सम्भाला. वर्ष 1980 में Bjp की स्थापना के बाद से 1986 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के महासचिव रहे.इसके बाद 1986 से 1991 तक पार्टी के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व भी उन्होंने सम्भाला.इसी दौरान वर्ष 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकाली थी.उन्हें देश में एक प्रमुख राजनीतिक दल के रूप में उसके अजेय और उत्थान का श्रेय दिया जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news