Kuwait Fire : कुवैत के मंगाफ प्रांत में 6 मंजिला इमारत में लगी आग में मरने वाले सभी भारतीयों के शवों को लेकर भारत सरकार का विमान कोच्चि पहुंच गया है. अब सभी शवों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जायेगा.
Kuwait Fire : शवों को लेकर वायूसेना का विमान पहुंचा भारत
कुवैत के मुंगाफ प्रांत में 12 जून को सुबह सुबह लगी भीषण आग में झुलस कर 49 लोगों की मौत हो गई , इसमें 45 भारतीय श्रमिक थे. इस भीषण अग्निकांड की जानकारी के बाद भारत सरकार के मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे और कुवैत सरकार के साथ कोर्डिनेट करके अब अपने लोगों के शवों को लेकर भारत आ गये है. कुवैत से लाये गये श्रमिको के शवों में 23 लोग केरल के हैं,7 तमिलनाडु और एक कर्नाटक के हैं. दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के भी हैं.
कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एर्नाकुलम के डीआईजी विमलादित्य ने पत्रकारों को बताया कि सभी शव भारत पहुंच गये हैं. उन्हें प्राप्त करने के लिए सभी जरुरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. पीडितों के परिजनों से बात हो गई है, अब उनके शवों को गंतव्य तक ले जाया जायेगा.
भारतीय दूतावास ने विमान के आने की जानकारी दी
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने खुद भारतीय सेन के विमा नके भारत आने के जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की. कुवैत मे भारतीय दूतावास ने लिखा- “कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया है. राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी इस विमान में सवार हैं ”
बुधवार (12 जून) को हुआ था भीषण अग्निकांड
बता दें कि कुवैत के दक्षिणी प्रांत में बुधवार 2 जून को सुबह सुबह एक 6 मंजिला इमारत मे आग लग गई. इस आग में झुलस कर 49 लोगों की मौत हो गई, शइमें 45 भारतीय श्रमिक थे.कुवैत के मिली न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग का इस्तेमाल श्रमिकों के रहन के लिए किया जाता था. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में क्षमता से अधिक लोग रखे गये थे. इस घटना के लिए कुवैत के इंटीरियर मिनिस्टर सह प्रधानमंत्री शेख फहद अल-यूसूफ अल -सबाह ने बिल्डरों के लालच को जिम्मेदार बताया था. बता दें कि इस बिल्डिंग मे रहन वाले ज्यादातर मजदूर भारतीय थे, जो भारत के अलग-अलग प्रांतों से वहां जाकर काम कर रहे थे.
इस घटना में मारे गये लोगों में 48 शवों की पहचान हो गई है. इनमें 45 भारतीय और तीन लोग फिलिपिंस के हैं.
केरल सरकार पीडित परिवारों के देगी 5 लाख मुआवजा
घटना के बाद केरल सरकार ने पीडितों के परिवारो के 5-5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम आफिस से बयान जारी करके कहा गया है कि आपात बैठक मे ये फैसला लिया गया . केरल सरकार ने कुवैत से अपने लोगों को लान के लिए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को कुवैत भेजा था, ताकि ठीक तरीक से समन्वय करके सभी भारतीयों के शवो के भारत लाया जा सके.
ये भी पढ़े :- Kuwait Building Fire Update : कुवैत बिल्डिंग में लगी आग को मंत्री ने कहा…