Sunday, January 12, 2025

Kuwait Building Fire Update : कुवैत  बिल्डिंग में लगी आग को मंत्री ने कहा रियल डिजास्टर, लालची मालिकों को ठहराया जिम्मेदार

Kuwait Building Fire Update : कुवैत के मंगाफ शहर के एक बिल्डिंग में आग की घटना को कुवैत के इंटिरियर मिनिस्टर शेख फहद यूसूफ अल-सबा ने रियल डिजास्टर कहा है. आंतरिक मंत्री के मुताबिक जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम और फैरेंसिंक टीम को भेजा गया था.

Kuwait Building Fire
Kuwait Building Fire

Kuwait Building Fire Update : लालच के कारण होती है ऐसी घटनाएं- इंटीरियर मिनिस्टर

मंगाफ शहर की बिल्डिंग मे लगी आग को कुवैत के कार्यवाहक इंटीरियर मिनिस्टर शेख फहद यूसूफ अल-सबा ने लालच का परिमाण कहा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मालिकों की लालच की वजह से होती हैं. इंटीरियर मनिस्टर फहद यूसूफ अल-सबा, जो देश के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री भी हैं , उन्होने कहा कि मैं नगरपालिकाओं के निदेशकों को बुलाउंगा और सभी प्रापर्टी मालिको से बात करुंगा. किसी भी प्रापर्टी के उल्लंघन का मामला आने पर तुरंत उसपर कार्रवाई होगी और उस हटा दिया जायेगा. या तो प्रापर्टी मालिक उसे खुद हटा लें या नगरपालिका को उसे हटाने के आदेश दिये जायेंगे.

43 लोगों की मौत का कारण रियल एस्टेट डीलर है- इंटीरियर मिनिस्टर

इंटीरियर मिनिस्टर सह उप प्रधानमंत्री ने कहा कि ये निर्णय बहुत पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिये था लेकिन दुर्भाग्य से रियल एस्टेट डीलरों  की तरफ से लापरवही बरती गई. इस तरह की घटना नियमों के उल्लंघन का परिणाम है.उप प्रधानमंत्री फहद यूसूफ अल-सबा ने कहा 43 लोगों की मौत का कारण रियल एस्टेट डीलर है.

आग लगने की इस घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारी ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी , उसमे बड़ी संख्या में मजदूर रहते थे. उन्होने कहा कि हम हमेशा इस बात को लेकर सचेत रहते हैं औऱ चेतावनी देते हैं  कि एक स्थान पर ज्यादा मजदूरों को ना रखा जाये .

मजदूरों के बारे में ज्यादा जानकारी का है इंतजार 

फिलहाल जिन मजदूरों की मौत हुई है उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, वे लोग भारत में कहां के रहने वाले थे, किस कंपनी के लिए काम करते थे.इसके बारे में जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. अधिकारियो के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

क्या है आग लगने की घटना, कैसे हुई 43 लोगों की मौत? 

आपको बता दें कि आज सुबह भरतीय समय के अनुसार करीब 8.30 बजे कवैत के मंगाफ इलाके में एक 6 मंजिला इमारत की रसोई में आग लग गई. आग इतनी बड़ी और भीषम थी कि लपटें बिल्डिंग के बाहर से देखी जा सकती थी. आग में झुलसकर और आग के धुंए में घुट कर 43 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से 40 भारतीय मजदूर थे. फिलहाल ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है .

ये भी पढ़े :- Kuwait building fire : भारतीय लेबर कैंप में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत, इनमें 40 भारतीय मजदूर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news