Thursday, November 21, 2024

Ayodhya Ramlala के दर्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Ayodhya Ramlala: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, जिससे पूरा देश राममय हो गया है. अब नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन 23 जनवरी से सभी रामभक्त कर सकेंगे. क्योंकि भगवान राम के दर्शन करने को रामभक्त बेहद उत्साहित हैं.

Ayodhya Ramlalla
Ayodhya Ramlalla

रामलला के दर्शन के लिए मंदिर की ओर से एक टाइम टेबल जारी किया गया है कि आप किस समय अपने प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में अगर आप भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं, तो टाइम टेबल की जानकारी जरूर लें. इसमें बताया गया है कि मंदिर के कपाट खुलने-बंद होने और मंगला आरती होने का समय क्या है.

Ayodhya Ramlala की आरती का समय

आपको बता दें कि, अयोध्या राम मंदिर हर रोज सुबह 07 बजे से रात 12 बारह बजे तक खुला रहेगा. वहीं, रामलला को प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंत्रों से जगाया जाएगा. इसके बाद मंदिर में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक होगी. इसके अलावा, शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी. भोग आरती दोपहर 12:00 बजे होगी. वहीं, संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी. राम मंदिर में प्रतिदिन 5 बजे आरती होगी. इसके साथ ही दोपहर में 1 बजे से 3 बजे राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Ayodhya PM Modi : राम आग नहीं उर्जा हैं, राम विवाद नहीं समाधान…

सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो सकेंगे

राम मंदिर को देखभाल और संभालने की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी गई है. अयोध्या राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए इस ट्रस्ट से पास लिया जा सकता है. पास लेने के लिए आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ होना जरूरी है. वहीं, एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो पाएंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा साझा की गई जानकरी के अनुसार, प्रभु राम के माथे पर डायमंड और रूबी का बना तिलक लगा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news