Sunday, September 22, 2024

karnataka cabinet expansion: शनिवार को बैंगलुरु में किस जाति से कौन लेंगे मंत्रिपद की शपथ,देखिये पूरी लिस्ट यहां..

दिल्ली : कर्नाटक  में शनिवार यानी आज सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का विस्तार (Karnataka cabinet expansion) है .इसके लिए कांग्रेस हेडक्वाटर ने शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों की लिस्ट पर मिुहर लगा दी है और लिस्ट कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को दे दिया गया है.  सीएम सिद्धारमैय्या ने ये लिस्ट (Karnataka cabinet expansion) राज्यपाल को सौंप दी है.

कौन कौन बनेंगे मंत्री?

अब आइये आपको बताते हैं कि कर्नाटक की नई सरकार (Karnataka cabinet expansion) में कौन कौन और किस जाति समुदाय के विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.  कांग्रेस पार्टी ने 24 विधायकों की लिस्ट बनाई है जिसमें  4 वोकलिंगा समुदाय से तो 5 विधायक लिंगायत समुदाय के अलग अलग जातियों से आते हैं. लिस्ट को बनाने में पार्टी ने जातिगत समीकऱण का पूरा ध्यान रखा है . विधायक जो मंत्री बनेंगे उनमें से एक नामधारी रेड्डी समुदाय से तो 2 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति से आते हैं. इसके अलावा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से 2 तो एक मंत्री अल्पसंख्क जैन समुदाय से बनाये जा रहे हैं.  कांग्रेस मुख्यालय ने राज्य में कुल 24 नामो की लिस्ट जारी की है जो शनिवार को मंत्रिपद की शपथ लेंगे. आइये हम आपको बताते है कि ये 24 मंत्री कौन हैं और किस जाति से आते हैं ? जिनको मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है उनके चयन का आधार क्या है?

KARNATAKA MINISTER LIST
KARNATAKA MINISTER LIST
KARNATAKA MINISTER LIST WITH CASTE NAME
KARNATAKA MINISTER LIST WITH CASTE NAME

शनिवार को शपथ लेने वाले मंत्रियो के नाम, चुनावक्षेत्र और जाति

1.एच के पाटिल  – गडग से चुनाव जीते है और नामधारी रेड्डी समाज से आते हैं.

  1. कृष्णा वायरेगोड़ा – बायतारायनपुरा से चुनाव जीता है और वोकालिंगा समुदाय से आते हैं.

3.एम चेलुवरायास्वामी—मंडया विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आये हैं और वोकलिंगा समुदाय से आते हैं.

4.के व्यंकटेश – पेरियापाटन से जीते हैं और वोकालिंगा समुदाय से आते हैं.

5.डॉ.एच सी महादेवप्पा – मैसुरु से चुनाव जीते हैं और  अनुसूचित जाति (SC) कोटे से आते हैं.

6.ईश्वर खंडारे ने  बिदर से चुनाव जीता है और  बंजिगा वीराशिवा लिंगायत समुदाय से आते हैं.

7.क्याथासंद्रा एन राजन्ना ने टुमकुर से चुनाव जीता है और अनुसूचित जनजाति (ST) के कोटे से मंत्रालय मिल रहा है.

8.दिनेश गुंडु  बेंगुलुरु  से चुनाव जीते है और  ब्राह्मण  समाज से आते  हैं.

9.सारानावासप्पा दर्शहानापुर ने यादगीर से चुनाव जीते है और रेड्डी लिंगायत समुदाय से आते हैं.

10.शिवानंद पाटिल ने बीजापुर से चुनाव जीता है और पंचमशाली लिंगायत समुदाय के प्रतिनिधि होने के नाते मंत्री पद मिल रहा है.

11.तिमापुर रामप्पा बालप्पा ने बगलकोट स चुनाव जीता है और अनुसूचित जाति (ST) से आते हैं.

12.एस एस मल्लिका अर्जुन  देवनगिरी से जीत कर आये हैं और  सदर लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं.

13.तंगादागी शिवराज संगप्पा – कोपल से जीते हैं, अनुसूचित जाति भोवी  से आते हैं .

14.डॉ. शरन प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल – गुलबर्गा से जीत कर आये हैंऔर इन्हें मंत्रीपद आदि बंजिगा लिंगायत समुदाय से आने के कारण मिल रहा है.

15.मलकाल वैद्या उत्तर कन्नडा से जीते हैं और  मोगावीरा (बीसी) से आने के कारण इन्हें मंत्री पद से नवाजा जा रहा है.

16.लक्ष्मी आर हिब्बालकर ने बेलगावी  से चुनाव जीता है और पंचमशाली  लिंगायत समिदाय से आते हैं.

17.रहीम खान ने बिदर से जीत हासिल की  है और अलपसंख्यक मुस्लिम समाज से आने के कारण मंत्री पद मिल रहा है.

18.एस सुधाकर ने चित्रदुर्गा से चुनाव जीता  है और अल्पसंख्यक जैन समुदाय से आने के कारण मंत्री पद मिल रहा है.

19.संतोष एस लाड ने धाड़वाड़ से चुनाव जीता है और  मराठा बैकवर्ड क्लास से आने के कारण इन्हें मंत्री पद मिल रहा है .

20.एनएस बोसराजू रायचुर  से जीत कर आये हैं और राजू बीसी समुदाय से आने के कारण मंत्रिमंडल मे शामिल किये जा रहे हैं.

21.सुरेशा बीएम – बैंगलुरु बंगलुरु से जीते हैं और कुरुबा बीसी समुदाय से आने कारण  मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

22.मधु बंगरप्पा शिमोगा शिमोगा से जीतकर आये हैं, इडीगा बीसी से आने कारण इन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

23.डॉ. एम सी सुधाकर चिकाबल्लापुर से जीते हैं और वोकलिंगा समुदाय से आने कराण इन्हें मंत्रीपद मिल रहा है.

24.बी नागेंद्र  बेल्लारी से जीते हैं और अनूसुचित जनजाति (ST) का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ये 24 नाम उन विधायकों के है जो शनिवार को कर्नाटक मंत्रमंडल में नये मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले सिद्धारमैया ने बतौर सीएम और डीके शिवकुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली थी. सीएम डिप्टी सीएम के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. अब आज सिद्धारमैय्या मंत्रिमंडल का विस्तार है. इसमें 24 मंत्री शपथ लैंगें. जिसके नामों पर आलाकमान ने मुहर लगा दी है. 225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में अधिकतम 34 मंत्री बनाये जा सकते हैं. आज के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ये संख्या पूरी हो जायेगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news