Monday, December 23, 2024

Kanhaiya Kumar slapped : दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को शख्स ने मारा थप्पड़,माला पहनाने के बहाने आया था पास

दिल्ली Kanhaiya Kumar slapped :  दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बतौर कांग्रेस उम्मीदवार घुंआधार प्रचार कर रहे कन्हैया कुमार के साथ आज मारपीट का एक मामला सामने आया है. घटना उत्तर पूर्वी दिल्ल के ब्रम्हपुरी इलाके का है, जब कन्हैया कुमार अपने लोगों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिस समय युवक ने कन्हैया पर हमला किया उस समय कई कैमरा टीमें उनके आस पास मौजूद थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भीड़ के बीच से कन्हैया के पास माला पहनाने के लिए आगे बढ़ता है औऱ जोर का थप्पड़ जड़ देता है.इसके साथ ही स्याही भी फेंकता है, जो आस पास के लोगों पर पड़ जाता है.

https://x.com/vibewidyou/status/1791507918677803149

दरअसल शुक्रवार को कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के उस्मानपुर कार्यालय में मीटिंग में शामिल होन के लिए पहुंचे थे. मीटिंग खत्म होने के बाद पार्षद छाया शर्मा कन्हैया कुमार को छोड़ने नीचे आई.  इसी बीच कुछ लोग फूल माला लेकर नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के पास आ गये.इन्हीं में से एक युवक माला पहनाने के बहाने कन्हैया कुमार तक पहुंचा और एकदम पास पहुंच कर माला पहनाने के जगह पर थप्पड़ जड़ दिया. अचानक इस घटना से आफरातफरी मच गई. युवक ने कन्हैया कुमार पर स्याही भी फेंकी.

https://x.com/JyotiDevSpeaks/status/1791515927995166828

कन्हैया समर्थकों ने हमलावर की जमकर पिटाई की.

हालांकि जिस शख्स ने कन्हैया कुमार पर हमला किया उसे भीड़ ने वहीं पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया सुरक्षित हैं.बताया दा रहा  है कि हमलावर का नाम दक्ष चौधरी है . ये वही शख्स है जिसे कुछ दिन पहले गाजियाबाद के एक मस्जिद में घुसकर महौल खराब करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्स दिल्ली के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के साथ भी कई बार देखा गया है ौर हार के डर से बौखलायी बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है.

https://x.com/surya_samajwadi/status/1791502506612449448

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news