मुंबई (MUMBAI):20 साल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के 6 दिन बाद बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने इसे हत्या का मामला बताकर सनसनी फैली दी है. कंगना ने दावा किया है कि तुनिषा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि एक सोची समझी हत्या है.कंगना ने तुनिषा की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी अपने के जाने का नुकसान भी सह लेती है लेकिन वो इस तथ्य को स्वीकर नहीं कर पाती है कि उसका प्यार कभी उसका था ही नहीं, या उसकी कहानी में कहीं प्यार था ही नहीं. दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार केवल एक आसन टारगेट था जिसे केवल अपने हित के लिए साधा गया. उसकी रिश्तो को लेकर जो सच्चाई थी वही सच्चाई सामने वाले व्यक्ति में नहीं थी. वो सामने वाले के लिए केवल एक मनोरंजन का साधन थी.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
कंगना ने सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर लिखा – जिस किसी के साथ ऐसा होता है, उसके लिए जीने मरने में कोई खास फर्क नहीं रह जाता है. जीवन इंसान की मनोस्थिति पर निर्भर है और ये मान लेना चाहिये कि अगर किसी ने खुद भी अपनी जान ली हो तो भी उसे इस स्थिति तक ले जाने के लिए भी कोई ना कोई जिम्मेदार जरुर है, ये अकेले व्यक्ति का का काम नहीं है..ये हत्या है.
24 दिसंबर को “अली बाबा’ के सेट पर मृत पाई गई थी तुनिषा
आपको बता दे कि मुंबई में तुनिषा शर्मा की मौत के बाद टीवी धारवाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ में तुनिषा के साथ काम कर चुके शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तुनिषा की मां और अन्य खबरों के मुताबिक 15 दिन पहले कुछ समय तक डेट करने के बाद शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया. तुनिषा की मां ने दावा किया है कि शीजान तुनिषा को धोखा दे रहा था.
कंगना की पीएम मोदी से अपील -धोखेबाजों को मौत की सजा के लिए कानून बने
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘बहुविवाह और एसिड अटैक’ के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाने का अनुरोध किया. कंगना रनौत ने कहा कि “मैं माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से अनुरोध करती हूं …जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठ खड़े हुए थे, जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया, उसी तरह आप भी सहमति के बिना बहुविवाह, महिलाओं के खिलाफ एसिड हमलों और उन्हें कई टुकड़ों में काटने वालों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की उम्मीद करते हैं” कंगना ने पोस्ट में लिखा है कि धोखेबाजों को बिना किसी मुकदमे के तत्काल मौत की सजा होनी चाहिये .