Sunday, September 8, 2024

जीतन राम मांझी को मिला Tejashwi Yadav की तरफ से CM बनने का ऑफर

पटना : बिहार में बड़े सियासी उलटफेर की संभावना के बीच सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टियों की बैठक और नेताओं की मुलाकात का दौर लगातार जारी है. एक-दो दिन में 2020 के फॉर्मूले पर जदयू और भाजपा की सरकार बनने की संभावना है. जिसके मद्देनजर आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है.

Tejashwi Yadav ने मांझी को दिया CM बंनने का ऑफर
                                        Tejashwi Yadav ने मांझी को दिया CM बंनने का ऑफर

पटना में बिहार बीजेपी और लालू की पार्टी राजद की अहम बैठक है. इस बैठक से पहले राजद की तरफ से मांझी को बड़ा ऑफर दिया गया है. Tejashwi Yadav की तरफ से मांझी को सीएम बनाने का ऑफर दिया गया है. जीतन राम मांझी बिहार के सीएम रह चुके हैं. नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम बनाया था और बाद में हटा दिया था.

Tejashwi Yadav ने क्या कहा ?

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि- आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. अगर जरूरत होगी तो दलित को भी मुख्यमंत्री बना दिया जायेगा. उसके बाद मांझी के एक विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि – मांझी जी को मुझे फ़ोन आया था और उन्होंने कहा था कि आप हमारे साथ आ जाए आपको सीएम बना दिया जाएगा. उसके बाद सम्राट चौधरी मांझी से मिलने पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि आप हमारे साथ रहिए ,आपको उचित जगह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यह INDI गठबंधन तोड़ो यात्रा है क्या?- BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे

इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल ने सियासी संकट से निपटने के लिए आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले राबड़ी आवास पर विधानसभा अध्यक्ष को भी राबड़ी आवास बुलाया गया है. इसके पहले राजद कोटे के मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि – हमलोग नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं. सभी मंत्रियों ने सरकारी गाड़ी को वापस कर दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news