Jharkhand News: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी की ओर से दस दिन की पुलिस रिमांड देने की अनुमति मांगी गई. इसको लेकर ईडी की ओर से आवेदन दखिल किया गया था.
रिमांड पर लेकर ईडी करेगी पूछताछ
दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए अनुमति प्रदान की है. अब ईडी उनसे मिले पैसे के बारे में पूछताछ करेगी. हालांकि मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. बुधवार को ईडी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Interim Bail: नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, 9 मई को होगी अगली सुनावई
सोमवार को ईडी की कार्रवाई में पीएस संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हुआ था. इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के सहयोगी ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां से भी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया था. सोमवार की कार्रवाई के बाद ईडी की ओर से मंगलवार को भी रांची के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
Jharkhand News: ठेकेदार के यहां से डेढ़ करोड़ मिले
ईडी की टीम को रांची के शुक्ला कॉलोनी में कॉन्ट्रैक्टर राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी की जिसमें डेढ़ करोड़ कैश बरामद किया गया है. फिलहाल पांच अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है.