अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ,पटना
बिहार में अतिपिछड़ों और महादलितों के आरक्षण के मुद्दे को लेकर सियासी महासंग्राम छिड़ा हुआ है.बीजेपी और जेडीयू इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं. दोनों पार्टियों के नेता अपने आप को महादलित और अतिपिछड़ों के असली हितैषी बताने में जुटे रहते हैं.
इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जेडीयू कार्यालय में अतिपिछड़ों व महादलितों के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अतिपिछड़ों और महादलितों का सबसे बड़ा रहनुमा करार दिया, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को अतिपिछड़ों का डुप्लीकेट हितैषी बताया.
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ढ़ोंगी हैं, वो सिर्फ झूठ बोलकर महिमामंडन करते हैं और बीजेपी पार्टी शुरू से ही अतिपिछड़ों और महादलितों के आरक्षण का विरोधी रही है.
ललन सिंह ने पीएम पर प्रहार करते हुए पूछा कि देश में रोजगार के किए गए वादे कहां हैं. महंगाई पर चर्चा क्यों नहीं करते पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी.