Monday, December 23, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने जारी की अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम

JDU Candidate List: जेडीयू के पूर्व विधायक बीमा भारती ने ने जेडीयू का साथ छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया है. पूर्णिया से लड़ सकती हैं. लोकसभा चुनाव, हालांकि पूर्णिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव की दावेदारी पहले से है. वहीं इसी बीच पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं

JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

ऐसी स्थिति में देखना दिलचस्प होगी कि महागठबंधन के घटना दल आरजेडी और कांग्रेस दोनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कैसे इस सीट पर फैसला लेते हैं. वहीं दरभंगा के केवटी से जेडीयू के पूर्व विधायक व पूर्व सांसद मो.अली असरफ फातमी के बेटे फ़राज़ फातमी और जाले के पूर्व जेडीयू विधायक रामचंद्र प्रसाद ने जेडीयू का साथ छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया है. वहीं JDU ने अपने 16 उम्मीदवारों की नाम की लिस्ट जारी कर दी है.

जेडीयू ने जारी किए 16 उम्मीदवारों के नाम

– मुंगेर- ललन सिंह

– बांका- गिरधारी यादव

– सुपौल- दिलेश्वर कामत

– मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव

– जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी

– शिवहर- लवली आनंद

सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

– वाल्मीकिनगर- सुनील महतो

– पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

– किशनगंज- मास्टर मुजाहिद आलम

– कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी

– गोपालगंज- आलोक सुमन

भागलपुर- अजय मंडल

– नालंदा- कौशलेंद्र कुमार

– झंझारपुर- रामप्रीत मंडल

– सीवान- विजय लक्ष्मी

जिनका नाम का टिकट कट गया है

गया– विजय मांझी का टिकट कटा, ये सीट जीतन राम मांझी के हम पार्टी को मिली है.

काराकाट  से महाबली सिंह का टिकट कट गया है, ये सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मिली है.

सीतामढ़ी– सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है, उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

सिवान– कविता सिंह का नाम कट गया है, उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bima Bharti ने जेडीयू छोड़ा, राजद में हुई शामिल,पूर्णिया से लड़ सकती हैं चुनाव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news