Sunday, May 19, 2024

Jammu-Kashmir Tourist Places: जम्मू कश्मीर की इन हसीन जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन, यहां की खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान

Jammu-Kashmir Tourist Places: देश में ऐसी कई जगहें है जो खूबसूरती के लिए जानी जाती है. लोगो का सपना होता है कि वो एक बार प्राकृतिक सुंदरता को देखने जरूर जाएं. जम्मू कश्मीर का नाम सुनते ही आपके दिमाक में खूबसूरत तस्वीरें आती होंगी. जम्मू कश्मीर देश की एक ऐसी जगह है जिसे ‘धरती का स्वर्ग’ भी कहा जाता है. इसकी खूबसूरती को देखने के लिए हज़ारों लोग हर दिन आतें हैं. देश से लेकर विदेश के लोग भी यहां आकर इसकी खूबसूरती का मजा उठाते हैं. इस खबर में हम आपको जम्मू कश्मीर की कुछ ऐसी अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे है, जहां घूमने के बाद आप बर्फबारी का मजा भी भूल जाएंगे और सिर्फ वहां की खूबसूरती नज़र आएगी.

चतपाल (Chatpal)

जम्मू कश्मीर में स्थित सबसे मनमोहक और खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन का जिक्र होता है, तो सबसे पहले चतपाल का नाम जरूर शामिल रहता है. हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद यह स्थान जम्मू कश्मीर का छुपा हुआ खजाना माना जाता है.

चतपाल के बारे में बहुत कम पर्यटक ही जानते हैं, इसलिए यहां बहुत कम भीड़ रहती है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और ठंडी हवाएं यहां खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. पहाड़ियों से घिरा यह स्थान प्रकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत नजारा भी प्रस्तुत करता है. आपको बता दें कि चतपाल श्रीनगर से करीब 3 घंटे की दूरी पर है.

लोलाब वैली (Lolab Valley)

जम्मू कश्मीर देश का एक ऐसा प्रान्त है, जहां एक से एक खूबसूरत और मनमोहक वैली मौजूद हैं, लेकिन किसी टॉप ऑफबीट वैली की बात होती है, तो लोलाब वैली का जिक्र जरूर होता है. इस घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे ‘लैंड ऑफ लव’ भी कहा जाता है.

नीलम घाटी के पास में स्थित लोलाब घाटी उन स्थानों में से एक है, जहां घूमने के बाद हर पर्यटक खुशी से झूम उठेगा. यह घाटी जम्मू कश्मीर को स्वर्ग बनाने का काम करती है. लोलाब घाटी में आप चंदीगम, कलारूस और कालारूस गुफाएं जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

युसमर्ग (Yusmarg)

समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद युसमर्ग जम्मू कश्मीर के टॉप ऑफबीट डेस्टिनेशन में एक माना जाता है. इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां एक बार यीशु रहे थे.

युसमर्ग शांत वातावरण के लिए खूब लोकप्रिय है, इसलिए जिन्हें शांति पसंद है, वो यहां सबसे अधिक घूमने के लिए के लिए पहुंचते हैं. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने युसमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. युसमर्ग में ट्रेकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाने के साथ-साथ यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.

दूधपथरी (Doodhpathri)

जम्मू कश्मीर में किस टॉप और मनमोहक ऑफबीट हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले दूधपथरी का नाम जरूर शैल रहता है. समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी पाकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकता है. इसे दूध की घाटी भी बोला जाता है.

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे मैदान और झील-झरनों के बीच में स्थित दूधपथरी शांतिप्रिय जगह भी है. पीर पंजाल पर्वतमाला की गोद में यह हिल स्टेशन एक्सप्लोर करने के बाद जम्मू कश्मीर की अन्य जगहों को भूल जाएंगे. दूधपथरी में आप टंगनार, मुझपथरी और पलमैदान जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

जम्मू कश्मीर में अन्य ऐसी कई शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे-बंगुस घाटी, डकसुम और कोकरनाग जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ED की छापेमारी हुई खत्म, अंतु तिर्की और बिपिन सिंह हिरासत में, 13 घंटे तक चली छापेमारी

Latest news

Related news