Monday, February 24, 2025

अयोध्या में 155 देशों से लाये गये जल से आज रामलला का भव्य जलाभिषेक,देश विदेश से पहुंचे मेहमान

अयोध्या: अय़ोध्या मे भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के लगभग अंतिम चरण में है. मंदिर के निर्माण  का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. आने वाले समय में मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का शुभारंभ होगा, लेकिन इससे पहले भगवान श्री रामलला का भव्य जलाभिषेक (Jalabhishek) आज आयोध्या में किया जा रहा है  . खास बात ये हैं कि जिस जल से भगवान श्रीराम लला का जलाभिषेक किया जायेगा , वो जल  दुनिया भर के 155 देशों से इकट्ठ किया गया है. इस जल में  विश्व के लगभग सभी प्रसिद्ध नदियों और महासागरों का जल शामिल है. खास बात ये है कि इस जल कलशों में पड़ोसी देश पाकिस्तान और युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से लाया गया जल भी शामिल हैं.

सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे कलश पूजन

भगवान श्रीराम के जलाभिषेक  कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देश विदेश से मेहमान पधारे हुए हैं. जलाभिषेक का कार्यक्रम मनिराम दास छावनी सभागार में  हो रहा है .यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कलश पूजन करेंगे फिर होगा श्रीरामलला का जलाभिषेक. देश विदेश से आये मेहमान और श्रद्धालु पहले अयोध्या के प्रहरी और भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी के दर्शन के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर भी पहुंच रहे हैं.

Ayodhya Hanumangarhi Mandir
Ayodhya Hanumangarhi Mandir

किसने किया जल संग्रहण का ये भगीरथ प्रयास ?

रामलला के जलाभिषेक के लिए 155 देशों से जल एकत्रित करना आसान काम नहीं था. कोविड के दौर से गुजर रहे विश्व में जहां चारो तरफ लॉकडाउन और तरह तरह की पाबंदियां लगी हुई थी, वैसे महौल में  हर देश के साथ तालमेल कर जल का संकलन करने में  समाजसेवी संस्था को लगभग 3 साल का समय लगा है.  इस जल  का संकलन दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था दिल्ली स्डडी ग्रुप ने किया है. स्टडू ग्रुप ने जल संचय की मुहिम की शुरुआत 2020 में की थी. इस संस्था के अध्यक्ष बीजेपी नेता और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे विजय कुमार जौली है. विजय जौली का कहना है कि उन्होने स्वर्गीय अशोक सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा लेकर इस अभियान की शुरुआत की थी. लगभग तीन साल के प्रयास और दुनियाभर के देशों के साथ सामंजस्य बना कर 155 देशों से जल इकट्ठा करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें : –

155 देशों के लाये जल से होगा श्रीराम मंदिर का जलाभिषेक,भव्य आयोजन की तैयारी

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news