पटना:बिहार में सियासी हलचलें तेज है तो सरकार ने कल आईएएस अफसर के तबादले के ठीक बाद पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव कर दिया.सरकार ने एक साथ 79 आईपीएस अफसर IPS officer का ट्रांसफर करते हुए 14 जिलों में नए एसपी तैनात किए हैं.
IPS officer के यहां हुए तबादले
गृह विभाग के नए आदेश से पूरे प्रदेश पर असर दिखाई देगा.बगहा ,बेगूसराय,पूर्णियां,दरभंगा,शेखपुरा,सीवान,अरवल, खगड़िया,नवगछिया, मुंगेर,मधेपुरा,अररिया,सहरसा और जहानाबाद में नए एसपी होंगे.नए आदेश के अनुसार पटना के ट्रैफिक,सिटी और ग्रामीण एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी नए सिटी एसपी भेजे गए हैं. गृह विभाग ने अमृत राज को एसटीएफ का नया एडीजी बनाया है. आदेश के अनुसार सुशील खोपड़े को एडीजी मद्य निषेध इकाई में,तो विवेक कुमार को पटना के एसपी की कमान दी गई है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को प्रोन्नति के बाद पटना डीआईजी शहर पटना एसपी की जिम्मेदारियां दी गई है. एस प्रेमलता आईजी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ,राजीव रंजन आईजी आधुनिकीकरण एवं सुनील कुमार अतिरिक्त प्रभाव आईजी केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती,राजेश कुमार आईजी प्रशिक्षण होंगे.
नीतीश कुमार ने तबादलों का दौर शुरू किया
इससे पहले राजनीतिक संकट का सामना कर रहे बिहार के चार जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया था.इसमें पटना के डीएम भी शामिल हैं.डॉ. चंद्रशेखर सिंह के स्थान पर पटना के नए डीएम अब शीर्षत कपिल अशोक बनाये गए हैं.चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.राजभवन में हुई बैठक में शामिल होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तबादलों का दौर शुरू किया था.