IPL Auction 2025 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इसी महीने आयोजित होने वाली मेगा ऑक्शन के लिए तारीख और जगह की घोषणा कर दी है. मंगलवार को आधिकारिक रूप से चल रहा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया. आक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कई दिनों से चल रहा था. मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी खिलाडियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. मंगलवार को रजिस्ट्रेनशन बंद होने के बाद बीसीसीआई ने बताया कि इस बार के IPL AUCTION में कुल मिलाकर 1574 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसमें 1165 भारतीय हैं, वहीं 409 खिलाड़ी विदेशी हैं.
IPL Auction 2025 में शामिल होंगे इन देशो के इतने खिलाड़ी
IPL में नीलामी के लिए जिन देशों के खिलाडियों ने अपना रजिट्रेशन कराया है वो हैं…अफगानिस्तान से 29, ऑस्ट्रेलिया से 76, बांग्लादेश से 13, कनाडा से 04, इंग्लैंड से 52, आयरलैंड से 09, इटली से 01, नीदरलैंड्स से 12, न्यूजीलैंड से 39,स्कॉटलैंड से 02, दक्षिण अफ्रीका से 91, श्रीलंका से 29,
यूएई से 01, अमेरिका से 10, वेस्टइंडीज से 33 और जिबाब्वे से 08 खिलाडी शामिल हैं.
साउदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा आइपीएल मेगा ऑक्शन
मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस आक्शन में 320 कैप्ड, 1224 अनकैप्ड और 30 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों से शामिल हैं.