अहमदाबाद INDvsAUS : भारत के साथ 20 साल के बाद भारत की धरती पर हुए विश्वकप के फाय़नल INDvsAUS में अस्ट्रेलिया ने CWC 2023 का मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है. अस्ट्रेलिया 6ठी बार विश्व चैंपियन बना वहीं तीसरी बार भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूटा.
#TeamIndia put up a solid fight but it was not our night in the #CWC23 #Final.
Congratulations to Australia. #MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/4LhcDVNXVu
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
INDvsAUS: 20 साल बाद भारत आस्ट्रेलिया के बीच फायनल मैच
आज के मैच की शुरु मे ही भारत टॉस हारा औऱ अस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
भारत ने पहली पारी में 240 रन बनाकर अस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का स्कोर रखा. भारतीय टीम की तरफ से विराट कहली ने विश्वकप क्रिकेट में छठा अर्ध शतक बनाया. कोहली और केएल राहुल ने मिलकर 129 रन बनाये जिसमें केएल एल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन और विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाये, वहीं सूर्य कुमार यादव ने 28 गेंद पर 18 रन बनाये.
पूरे टूर्नामेंट में ये पहला मौका रहा जब भारतीय टीम पूरे 50 ओवर खेलने से पहले ही आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में अस्ट्रेलिया ने 240 रनों के स्कोर का पीछा करने के लिए आतिशी बल्लेबाजी की . केवल चार विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया और विश्व चैंपियन बन गये. भारत की तऱफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिये, वहीं मोहम्मद शमी ने एक और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिये.अस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविश हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं मार्नस लाबुसेन ने 58 नॉटआउट बनाये.
इस हार के साथ ही भारत एक बार फिर से कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के इतिहास को दोहराने से चूक गया.