मथुरा : हेमा मालिनी का रास कार्यक्रम बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इंद्र देवता ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया.
आज मथुरा में हेमा मालिनी का रास कार्यक्रम होना था.इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री भी आने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वो नहीं आ पाए. शुरूआत में बूंदाबांदी हो रही थी तो लगा कि बारिश तेज नहीं होगी और कार्यक्रम पूरा हो जाएगा लेकिन बाद में बारिश इतनी तेज हुई कि अफरा तफरी मच गई.
भारी बारिश से बचने के लिए लोगों ने कुर्सियों का सहारा लिया. कुर्सियों को छाता बनाकर लोग कार्यक्रम स्थल से निकले बाहर.स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रहण के दौरान कार्यक्रम होने से इंद्र देवता नाराज हो गए इसीलिए इतनी बारिश हुई कि कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस तरह बरसात ने सांसद हेमा मालिनी के सपने पर पानी फेर दिया.