मोतिहारी ( रिपोर्टर-विवेक कुमार श्रीवास्तव) बिहार के मोतिहारी में सरेआम फायरिंग Motihari Firing की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. Motihari Firing की घटना पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव की है. बताया जा रहा है कि नन्हक नाम का ये युवक गांव के ही एक व्यक्ति के घऱ के बाहर बैठा था. मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आये,गोली मारी और फरार हो गये.
Motihari Firing में युवक की मौके पर ही मौत
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये थे. उन्होंने नन्हक नाम के युवक को गोली मारी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद नन्हक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार देर शाम की है. मृतक नन्हक गांव के ही एक ग्रामीण शंभू राय नाम के व्यक्ति के दरवाजे पर बैठा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार अपराधी गांव में घुस आये, टारगेट करके नन्हक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दिया. घटनास्थल से बुलेट के खोखे और हथियार बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक नन्हक का भी अपराधिक इतिहास रहा है. अब पुलिस ये तलाशने में जुटी है कि ये कई आपसी रंजिश का मामला है या किस और तरह की वारदात.
बिहार में अपराध बेलगाम
बाहरहाल एक बार फिर से बिहार में मौजूद अपरधियों ने जता दिया है कि उनके लिए कानून व्यवस्था नाम की चीज का कोई मतलब नहीं है. वो जब चाहें, जैसे चाहें, आतंक मचा सकते है, पुलिस का कोई खौफ उनके अंदर नहीं है. फायरिंग करने , किसी की जान ले लेना कोई बड़ी बात नहीं है. पुलिस और कानून व्यवस्था की लचर हालत ही है कि छोटे मोटे अपराधी भी बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने से डरते नहीं है. अपराधी बेलगाम होकर अपराध को अंजान देते रहते हैं और फिर पुलिस निशानदेही जुटाने और सूबत खंगालने में लगी रहती है.