Monday, February 24, 2025

Indian Navy के मार्कोज कमांडो ने रेस्क्यू मिशन को दिया अंजाम,भारत माता की जय के लगाये नारे

नई दिल्ली: शुक्रवार को भारतीय नौसेना Indian Navy के मार्कोज कमांडो ने एक रेस्क्यू मिशन को अंजाम दिया.इस रेस्क्यू मिशन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है.दरअसल भारत के एक कारोबारी विमान को अरब सागर में सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने हाईजैक कर लिया.नेवी के मार्कोज कमांडो ने वहां पहुंचकर सभी क्रू मेंबर्स की जान बचाई. रेस्क्यू मिशन के बाद इसका पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रेस्क्यू किए गए क्रू मेंबर्स भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं और हमारी नौसेना की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Indian Navy के हीरोज ने बचाई क्रू मेंबर्स की जान

5 जनवरी को अरब सागर में सुमोलिया के समुद्री लुटेरों ने भारत का एक कारोबारी जहाज को हाईजैक कर लिया था.भारतीय नौसेना को इसकी खबर मिली, तो सेना तुरंत ऐक्शन में आ गई.अपने युद्धपोत INS चेन्नै को नौसेना ने तुरंत मदद के लिए भेजा.INS चेन्नै दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर जहाज के पास पहुंचा.इस मिशन के लिए नौसेना के स्पेशल कमांडो मार्कोज को चुना गया.मार्कोज कमांडो ने कारोबारी विमान पर पहुंचे.जहाज़ पर पहुंच कर उन्होंने मौजूद 21 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया.नौसेना का गश्ती एयरक्राफ्ट P-8I गुरुवार तड़के शिप के ऊपर पहुंचा और क्रू से संपर्क स्थापित किया. इनमें करीब 15 भारतीय रहे.लोग सुरक्षित थे, उन्हें समुद्री लुटेरों ने बंधक नहीं बनाया था.

भारत माता की जय के लगे नारे

इस रेस्कयू वीडियो को भारतीय नौसेना ने शेयर किया है.वीडियो में जहाज से रेस्क्यू किए गए सभी 21 क्रू मेंबर्स दिख रहे हैं.ये सभी लोग जोश से भरे हुए हैं.सभी रेस्कयू मेंबर भारतीय नौसेना के कारनामे के लिए खूब तारीफ कर रहे हैं.क्रू जहाज में जोश के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते दिखे.इस जहाज में नौसेना की मार्कोज टीम ने सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया.मार्कोज टीम को शिप में मौजूद हाईजैकर्स को मार गिराने के साथ सभी क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

कौन हैं मार्कोज?

भारतीय नौसेना में 1987 में इलीट कमांडो फोर्स मार्कोज का गठन हुआ था. यह सुरक्षाबल देश के अग्रिम सुरक्षाबल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स एनएसजी, वायुसेना की गरुड़ और थलसेना की पैरा स्पेशल फोर्स की तर्ज पर गठित किए गए.मार्कोज या मरीन कमांडो फोर्स में नौसेना के उन सैनिकों से बना बल है, जिनकी ट्रेनिंग सबसे कठिन होती है.मार्कोज के काम करने का तरीका बिल्कुल अमेरिका की इलीट नेवी सील्स जैसा है, जिसने समुद्र में पाइरेसी की कई कोशिशों को नाकाम किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news