Monday, February 24, 2025

विराट कोहली के तबड़तोड़ शतक ने भारत को पाकिस्तान पर दिलाई जीत..6 विकेट से पाक को रौंदा

India Win :  ICC Champions Trophy 2025  रविवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारत ने विराट कोहली के विशाल शतक की बदौलत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया है. चैपियंस ट्रॉफी का पांचवा मैंच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहा दोनों टीमों के बीच हुए जबर्दस्त  मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया . इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत हो गई है.अब 24 फरवरी को होने वाले न्यूजीलैंड – बांग्लादेश मुकाबले में न्यूजीलैंड अगर बंग्लादेश को हरा देता है तो  भारतीय टीम का सेमीफाइनल में खेलना तय हो जायेगा.

 

India Win : विराट कोहली के शानदार शतक ने दिलाई जीत 

भारत-पाक के बीच हुए इस  मैच में हालांकि दोनों टीमों के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लाइमलाइट बने विराट कोहली. विराट कोहली ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 51वां शतक बनाया और शानदार चौके की बदौलत  भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई.विराट कोहली ने आज 90.09 की स्ट्राइक रेट से  नाबाद शतक बनाया. इस दौरान कोहली ने सात चौके लगाये. मैच में विराट कोहली ने कुछ रिकार्ड भी बनाये.

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने 

विराट कोहली  अपने इस शतक की बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने इस नाबाद शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशलन क्रिकेट में  27483 रन बनाए हैं, वहीं अब विराट कोहली के 27503 रन हो गये हैं. विराट कोहली से आगे अब  कुमार संगाकारा (28016) और सचिन तेंदुलकर (34357) हैं.

 रविवार को खेला गया मैच 

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा.

भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए मैच की अच्छी  शुरुआत की. भारत ने हलांकि पांचवे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रुप में पहला विकेट खो दिया . कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया. रोहित शर्मा ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और एक छक्का  शामिल था.  31 रन के टीम के स्कोर पर शुभमन गिल आये  विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. कोहली और शुभमन ने मिलकर 69 रनों की पार्टनरशिप की  फिर  लेग-स्पिनर अबरार अहमद की गेंद पर शुभमन गिल  आउट हो गये. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 7 चौके लगाये.

 विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार बैटिंग 

शुभसन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मैच का मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच  114 रनों की साझेदारी हुई. कोहली ने चार चौकों की मदद से 62 गेंदों पर अपना 50 पूरा किया,वहीं श्रेयस अय्यर ने  63 गेंदों पर अपनी फिफ्टी (50) पूरी की. श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस के बाद हार्दिक पंड्या (8) लंबा शाट मारने के चक्कर में अपनै कैच पकड़ा बैठे और  सस्ते में आउट हो गए. फिर विराट और अक्षर पटेल ने मिलकर भारत को शानदार जीत तक पहुंचाया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news