Wednesday, December 18, 2024

प्रेमी संग स्कूल से भागने की थी तैयारी, Jamui में GRP ने नाबालिग लड़की समेत 3 को पकड़ा

Jamui: जमुई में प्रेमी के साथ बंगाल भाग रही प्रेमिका को GRP पुलिस ने पकड़ लिया है. प्रेम-प्रसंग में 2 लड़कों ने एक 17 साल की नाबालिग को स्कूल से भगा लिया. प्रेमी नाबालिग प्रेमिका को शादी की नीयत से शुक्रवार को भगाकर बंगाल ले जा रहा था. इसी दौरान मामले की जानकारी जमुई जीआरपी को मिली. जीआरपी ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर प्लेटफार्म नंबर एक से पकड़कर थाने ले आई.

पुलिस के पूछताछ करने के बाद सारी सच्चाई सामने आई. GRP ने इस मामले की जानकारी चंद्रदीप थाना की पुलिस को दी है. शुक्रवार रात चंद्रदीप पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर नाबालिग और दोनों लड़के को अपने साथ थाने ले गई है. बता दें कि प्रेमिका ने स्कूल से भागने की बात बताई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9 बजे प्लेटफार्म पर 2 युवक और एक नाबालिग को काफी देर तक बैठे देखा गया. नाबालिग बुर्के में थी. वहीं, गश्ती में लगे जीआरपी जवानों ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों ने गोल-मोल जवाब दिया.

इसकी वजह से जीआरपी को उन पर शक हुआ. पुलिस तीनों को थाने ले आई. जहां पूछताछ में यह बात सामने आई कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव के रामवृक्ष यादव की नाबालिग बेटी शुक्रवार  इंटर का एग्जाम देने के लिए स्कूल गई हुई थी. यहां से वह दोपहर में प्लानिंग के तहत अपने प्रेमी के साथ भाग गई. हालांकि इस दौरान नाबालिग लड़की के पिता भी स्कूल के आसपास ही मौजूद थे,लेकिन बेटी के बुर्का में होने के कारण वह उसे पहचान नहीं पाए. समय ज्यादा होने पर जब उसकी बेटी बाहर नहीं आई तो वे खोजबीन करने के लिए स्कूल के अंदर गए. जब बेटी नहीं मिली तो इस मामले को लेकर चंद्रदीप थाने में शुक्रवार को ही पिता ने लिखित आवेदन दिया. इसमें गांव के ही दो लड़के मोहम्मद ताज(19) पिता मोहम्मद आशिक अंसारी और मोहम्मद सैफ आलम(18) पिता आरिफ आलम के खिलाफ शादी करने की नीयत से भगा ले जाने के मामले में अपहरण का केस दर्ज कराया था.

इस मामले को लेकर प्रेमी ताज अंसारी ने बताया कि 4 साल से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा है. कोचिंग के दौरान दोनों में प्यार हुआ था. उसने बताया कि प्रेमिका ने मुझे बोला- मेरी शादी जबरदस्ती करने की बात घर पर चल रही है. हम को ले चलो नहीं तो हम कुछ कर लेंगे. इसलिए हम उसे लेकर भागने का प्लान बनाए. उसे अपने साथ कोलकाता ले जा रहे थे.वहां जाकर दोनों शादी करते. प्रेमी ताज अंसारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे उसे स्कूल से भगाए थे. वह बाहर बुर्का पहनकर आई और मेरे साथ भाग गई. उसने अपनी सहेली से बुर्का मंगवाया था. वहीं ताज का दोस्त मोहम्मद सैफ आलम दोनों को भगाने के लिए पूरी मदद कर रहा था.

शुक्रवार की रात जमुई रेलवे स्टेशन पर दोनों को ट्रेन पर बैठाने के लिए आया था. जहां जीआरपी ने तीनों को पकड़ लिया. बता दें कि कुछ देर के लिए ताज और उसके दोस्त सैफ ने लड़की को पहचानने से इनकार भी कर दिया था. नाबालिग के पिता रामवृक्ष यादव ने बताया कि मेरी बेटी स्कूल में परीक्षा देने गई थी. मेरी बच्ची का अपहरण हो गया था. उसके साथी ने बताया कि आपकी बच्ची स्कूल में नहीं है. हम स्कूल के आसपास ही थे. हमें पता ही नहीं चला. शुक्रवार रात जमुई स्टेशन पर वह बुर्का में मिली.

यह भी पढ़ें – Jamui: बेहोश मूक बधिर नाबालिग बच्ची जंगल में मिली , बहन से लड़कर घर से निकली थी, दुष्कर्म की आशंका

बता दें कि जैसे ही नाबालिग पिता से मिली वो पिता को गले लगाकर रोने लगी. वहीं शुक्रवार रात जमुई स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका और उसके साथी को लेने पहुंचे चंद्रदीप थाने के SI संजय सिंह ने बताया कि लड़की के अपहरण मामले में चंद्रदीप थाना में FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को साथ ले गई. यह मामला अपहरण का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news