बिहार विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के लिए चिराग पासवान करेंगे प्रचार
नीतीश कुमार के बीजेपी पर लगाए आरोप सच साबित होते जा रहे हैं.गठबंधन से अलग होते हुए नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान का इस्तेमाल उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को हराने के लिए किया है. नीतीश के आरोपों को सही साबित करते हुए बिहार उपचुनाव में चिराग बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.
पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि 31 अक्टूबर को चिराग पासवान मोकामा में प्रचार के लिए जायेंगे और फिर 1 नवंबर को वो गोपालगंज में प्रचार करेंगे .
यानी कि नीतीश के आउट होने के साथ मोदी जी के हनुमान चिराग पासवान की एनडीए में वापसी तय है. लंबे समय से एनडीए के गठबंधन में रहे लोक जन शक्ति पार्टी और बीजेपी के बीच उस समय दरार पड़ गई जब बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी ने बीजेपी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. चिराग पासवान ने लगभग हर सीट पर जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े किये थे . लगभग तीस सीटों पर नीतीश कुमार को इसका नुकसान हुआ. जेडीयू मात्र 43 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. एलजेपी को 25 लाख वोट पड़े लेकिन उसे सिर्फ एक विधायक सीट मिली. बाद में वो विधायक भी जेडीयू मे शामिल हो गया.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एलजेपी में टूट हुई और एलजेपी के सभी 6 सांसद चिराग के चाचा पाशुपति पारस के साथ चले गये. बाद में चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को नई पार्टी बनाने की इजाजत दी और नई पार्टी लोकजनशक्ति (रामविलास ) को नया चुनाव चिन्ह भी मिला गया.
पार्टी मे टूट के दौरान चिराग पासवान को उम्मीद थी कि उन्हें बीजेपी का साथ मिलेगा और नीतीश कुमार के खिलाफ उन्हें मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गये.
2020 में टूटा रिश्ता अब एक बार फिर से जुड़ता नजर आ रहा है.
मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू –आरजेडी गठबंधन से जेल में बंद बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं वहीं बीजेपी की तरफ से सोनम देवी चुनाव लड़ रही हैं. गोपालगंज में बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी हैं.
अब देखना होगा कि जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चिराग पासवान क्या कर पाते हैं.