Monday, February 24, 2025

अगर मोदी को हटाना है तो मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार बनाओ  – ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ : ओम प्रकाश राजभर निकाय चुनाव पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने बंदीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने आने वाले निकाय चुनाव पर चर्चा की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल चाहते हैं कि मोदी को सत्ता से हटाया जाय तो सबको मिलकर मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.

अखिलेश पर OM PRAKASH RAJBHAR का तंज

अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वो जहां जाते हैं वहां उन्हें बैठने के लिए कुर्सी मिलती है. पता नहीं क्यों वो ममता से मिलने गए. ममता ने उन्हें स्टूल पर बैठाया. अखिलेश यादव  वोट वालों से दूर बंगाल में स्टूल पर बैठने जाते हैं .उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी गरिमा भी भूल गए हैं और बिना वोट वाले दल के मुखिया से मिलने बंगाल जाते हैं . वहां स्टूल पर बैठते हैं. उनके पास खुद वोट नहीं है और जिस दल के पास वोट है उससे मिलने नहीं जाते. बसपा, कांग्रेस और सुभासपा के पास वोट है. यहां पर उनके बैठने को कुर्सी भी मिलती लेकिन यहां नहीं आते हैं.

नीतीश को मायावती नहीं मान रही उम्मीदवार

आपको बता दें कि लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है कि 2024 में तमाम विपक्षी पार्टियां मिलकर मोदी को हराएंगी. इसको लेकर कई बार गठबंधन की बात भी हुई लेकिन किसी ना किसी वजह से विपक्षी पार्टियां मिलकर एक मंच पर नहीं आ पा रही हैं.हर पार्टी को दूसरी पार्टी से कोई ना कोई समस्या है. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यदि सबका लक्ष्य ईडी सीबीआई के डर से मोदी जी को सत्ता से हटाना है. इसके बाद भी नीतीश कुमार को मायावती स्वीकार नहीं कर रहीं हैं तो फिर मायावती को ही प्रधानमंत्री पद का दावेदार चुन लेना चाहिए.

विपक्षी एकता संभव नहीं

कुल मिलाकर विपक्षी एकता के बिना मोदी से मुकाबला संभव नहीं है. जहां तक बात सभी दलों का एक साथ होना है तो वैसा होता दिख नहीं रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news