Monday, February 24, 2025

I.N.D.I.A. नागनाथ तो NDA सांपनाथ है,बक्सर में BSP का हल्लाबोल

बक्सर : देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सारी पार्टियां व्यस्त हैं. इस बार लड़ाई  INDIA  बनाम NDA के बीच है . इनके बीच अपनी पहचान कायम रखते हुए बहुजन समाज पार्टी BSP ने एक बार फिर बिहार यूपी की सीमा बक्सर संसदीय इलाके से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है. बीएसपी BSP ने अपनी राजनीतिक एंट्री की धमक कार्यकर्ता सम्मेलन से की है. बकसर में  बिहार प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी BSP के लगभग सभी बड़े नेता समेत उत्तर प्रदेश बसपा के कई नेता एक साथ मंच पर शामिल हुए.

BSP का कार्यकर्ता सम्मेलन

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि इंडिया नागनाथ तो एनडीए सापनाथ है. इन दोनों ने इस देश की 85% आबादी बहुजन समाज को लूटा और ठगा है. बहुजन समाज का इन लोगों ने मारा है और इसी हकमारी पर इनकी राजनीति टिकी हुई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में एकला चलो के नारे के साथ चुनाव लडेगी और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव जीत कर आएगी.

बिहार में 12 सीट जीतेगी बीएसपी

बीएसपी के नेताओं ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सर्वजन कल्याण सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारों के बीच केंद्र सरकार में बैठी भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस की जनकल्याण विरोधी अभियान का पर्दाफाश करेगी. बिहार बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इंडिया बनाम एनडीए पर इस बार के चुनाव में बिहार से बहुजन समाज पार्टी 10 से 12 सीट जीतकर केंद्र में पहुंचेगी और बहन मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news