लखनऊ : यूपी पुलिस जिस इस वक्त भारत देश की सबसे अच्छी पुलिस फाॅर्स में गिना जाता है . यूपी पुलिस के खौफ से उत्तर प्रदेश का अपराधी थर थर काँपता है . लेकिन इस बीच तमाम वह वही के बीच कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी है जो अपनी घाटियां हरकतों से पूरी फाॅर्स का नाम खराब कर देते हैं . कुछ ऐसे ही पुलिस कर्मियों से जुडी खबर आई है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से . जहाँ लखनऊ के मोहनलालगंज थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है . वो भी आईपीसी की धारा 323,392 और 504 में तहत . अब क्या है ये मामला आइये बताते हैं.
क्या है मामला?
दरअसल घटना बीते 30 दिसंबर की है . जब मोहनलालगंज थाना के लॉक अप में बंद करके अधिवक्ता की ज़बरन पिटाई की गई थी . पुलिसिया ज्यादती का ये मामला तब सामने आया है . जब कल यानी 10 जनवरी 2023 को पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दारोगा राजकुमार और वी के सरोज पर मुकदमा दर्ज हुआ .
वकीलों के डर से दर्ज हुआ मुकदमा
शिकायत में पता चला कि अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ये मुक़दमा दर्ज किया है . वकीलों का कहना है कि अगर आज भी मामला दर्ज नहीं होता और अधिवक्ता को इन्साफ दिलाने के लिए आज भी प्रदर्शन किया जाता. लेकिन गनीमत ये रही कि अधिवक्ताओं के आक्रोश के आगे पुलिस घुटने टेकने पड़े और देर सावेर ही सही पुलिस ने मामला दर्ज किया मुकदमा.