Thursday, October 10, 2024

गृहमंत्री अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर हमला उद्धव को बताया विचारधारा को घोखा देनेवाला

मुंबई

संवाददाता-दीपेश

केन्द्रीय गृह मंत्री औऱ वरीय भाजपा नेता अमित शाह ने में कहा है कि मुंबई नगर निगम में भाजपा गठबंधन की जीत तय है, अपने मुंबई प्रवास के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है न कि विचारधारा को धोखा देने वाली उद्धव पार्टी के साथ ।

अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीट जीतने का होना चाहिए . अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ भाजपा को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं । उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ख़याली पुलाव पका रहे थे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news