शिमला हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन(Himachal Flood landslide) के कारण तबाही मची हुई है. अलग अलग इलाकों (Himachal Flood) में अब तक 78 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है . पूरे राज्य में Himachal Flood के कारण हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में अब केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल से आने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने सूबे का निरीक्षण करने पहुचे.
शिमला पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ”हिमाचल प्रदेश में दूसरी बार आई प्राकृतिक आपदा काफी दर्दनाक है. राज्य के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के लिए अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये जारी किए हैं.”
VIDEO | "Natural calamity in Himachal Pradesh for the second time is quite painful. Central government has released an additional Rs 200 crore for the state," says BJP chief @JPNadda. pic.twitter.com/UoaUJF5CQy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2023
हिमाचल में तबाही ही तबाही
शिमला, मंडी सोलन और राज्य का अधिकांश हिस्से में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. घर, मकान ,होटल बाजार सब तबाह हो रहे हैं.
Himachal is suffering Huge due to
Heavy Rain 🌧 and floods. #Himachal pic.twitter.com/tJmE99uHUY— Dilbag Koundal ਦਿਲਬਾਗ ਕੌਂਡਲ 🇮🇳 (@dilbag_koundal) August 15, 2023
हादसे की तस्वीरें दिल को दहलाने वाली हैं..
ये हादसा मन को बेचैन कर देने वाला है ! ये भगवान हम इंसानों पर कुछ तो रहम करो ! कुछ लोगों पहाड़ों के दगा किया और सबको सज़ा मिल रही है ! #HimachalDisaster #Himachal #HimachalFloods #हिमाचल #flood #floods#Lanslide #disaster #uttrakhand #uttarpradesh #shimla pic.twitter.com/yw2jGTZ331
— Arun Gangwar (@AG_Journalist) August 16, 2023
सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांगी और मदद
सीएम सुखविंदर सिंह लगातार दौरा कर रहे है औऱ राहत शिविरों का जायजा ले रहे है लेकिन उनका कहना है कि केंद्र सरकार से उन्हें वो सहायता नहीं मिल रही है जो इस आपदा की स्थिति में मिलनी चाहिये. पहाड़ी राज्य को दूसरे राज्यों से अलग करते देखने की जरुरत है.
VIDEO | "I met BJP chief JP Nadda and suggested him that relief aid provided to hill states must be more than the other states," says Himachal Pradesh CM @SukhuSukhvinder after meeting BJP chief JP Nadda regarding relief work in the aftermath of rain-triggered devastation in the… pic.twitter.com/TurTpnvg87
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2023
राजस्थान छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ
आपको बता दें कि वर्तमान केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश के कई नेता सरकार और बीजेपी संगठन मे बड़े पदों पर हैं.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीचना प्रसारण एवं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजीव जिंदल जैसे बड़े नेता हिमाचल प्रदेश से ही आते हैं.इसके बावजूद केंद्र से हिमाचल को कम मदद मिल रही है. वहीं राज्य का खराब हालत को देखते हुए छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मदद दी है. इस बीच राज्य के कर्मचारी अपनी सैलरी से कुछ हिस्सा निकाल कर राहत बचाव कराय के लिए दे रहे हैं.